खुशियों की दांस्ता सिकंदरपुर आदर्श टीकाकरण केन्द्र लोगों का बना आकर्षण का केन्द्र


----------------------------------------------------
दतिया। दो दिवसीय टीकाकरण महा अभियान के तहत् जिले में टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। जिले में बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में से भाण्ड़ेर नगर का सिकंदरपुर (पानी की टंकी के पास) बनाये गए टीकाकरण केन्द्र ऐसा केन्द्र है जो लोगों को आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। केन्द्र को गुब्बारों एवं साज-सज्जा की की अन्य वस्तुओं से सजाकर उसे आदर्श टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। जो टीका लगवाने आने वाले लोगों को काफी भा रहा है। टीकाकरण केन्द्र पर नियुक्त किए गए टीकाकरण दल द्वारा भी लोगों का पूरे सम्मान के साथ स्वागत कर उनका टीकाकरण कर रहे है।टीकाकरण महा अभियान के पहले दिन इस आदर्श टीकाकरण केन्द्र पर 150 लोगों के लक्ष्य के विपरीत 205 लोगाें ने केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाया। टीका लगवाने पहुंचे लोगों का कहना है कि केन्द्र पर उन्हें उत्सव का माहौल मिला जो एक अलग ही तरीके का है। टीकाकरण दल के सदस्य भी पूरे सम्मान के साथ टीका लगवाने आ रहे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहे है।  
मुख्य नगर पालिका अधिकारी  बीबी सिंह ने बताया कि इस आदर्श केन्द्र पर प्रथम दिन 150 लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य के विपरीत 205 लोगों को टीके लगाये गए जबकि दूसरे दिन अभी तक 133 लोगों को टीके लगाये जा चुके है। दल के सदस्य के रूप में भोले साहू,  अनिल दिनकर आदि सदस्यों का भी टीकाकरण कार्य में भरपूर सहयोग रहा।