आसन्न पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के मद्देनजर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अंतर्गत सभी लाइसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन

 आसन्न पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के मद्देनजर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अंतर्गत सभी लाइसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन 
रिपोर्टःडीके पंडित 

गयाबिहार
              गया, 26 अगस्त, 2021

, गया जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को ज़िला दण्डाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा निर्देश दिया गया है कि आसन्न पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के मद्देनजर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अंतर्गत सभी लाइसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य हेतु दिनांक 11 अगस्त, 2021 से 25 अगस्त, 2021 तक विस्तारित किया गया था। समीक्षोपरांत पाया गया कि अभी तक इस जिला अंतर्गत कई शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है। इस जिला अंतर्गत लाइसेंसी शस्त्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के उद्देश्य से छूटे हुए शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को एक और *अंतिम अवसर देते हुए उक्त सत्यापन कार्यक्रम को दिनांक 26 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक विस्तारित किया गया है।*
              उक्त आलोक में सदर अनुमंडल क्षेत्र के चंदौती थाना में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचल अधिकारी, नगर गया, रामपुर थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर, विष्णुपद थाना अंतर्गत जिला उद्यान पदाधिकारी, गया, डेल्हा थाना अंतर्गत जिला कृषि पदाधिकारी, गया, सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर, गया, कोतवाली थाना अंतर्गत जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, मगध मेडिकल थाना अंतर्गत जिला पशुपालन पदाधिकारी, गया, पाई बिगहा ओपी थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज, चाकंद थाना अंतर्गत सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गया, बेलागंज थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, बेलागंज, बुनियादगंज थाना एवं मुफ्फसिल थानां अंतर्गत अंचल अधिकारी, मानपुर, चेरकी थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोधगया, मगध विश्वविद्यालय एवं बोधगया थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, बोधगया, टनकुप्पा थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, टनकुप्पा, फतेहपुर थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, फतेहपुर, वजीरगंज थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, वजीरगंज को प्रतिनियुक्त किया गया है।
            इसी प्रकार नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के अतरी थाना अंचल अधिकारी, अतरी, नीमचक बथानी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, नीमचक बथानी, सरबहदा ओपी थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, खिजरसराय, महकार एवं खिजरसराय थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, खिजरसराय को प्रतिनियुक्त किया गया है।
            टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के मऊ थाना एवं टिकारी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, टिकारी, पंचानपुर ओपी थाना एवं अलीपुर थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टिकारी, आंती थाना एवं कोंच थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, कोंच, परैया थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, परैया तथा गुरारू थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, गुरारू को प्रतिनियुक्त किया गया है। 
            शेरघाटी अनुमण्डल क्षेत्र के डोभी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, डोभी, शेरघाटी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, शेरघाटी, आमस थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, आमस, गुरुआ थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, गुरुआ, रोशनगंज थाना एवं बांकेबाजार थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, बाँकेबाज़ार, कोठी थाना एवं इमामगंज थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, इमामगंज, बाराचट्टी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, बाराचट्टी, मोहनपुर थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, मोहनपुर तथा डुमरिया थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, डुमरिया को प्रतिनियुक्त किया गया है। 
            सभी संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है की दिनांक-26 अगस्त से 04 सिंतबर, 2021 तक पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन करेंगे एवं सत्यापन प्रपत्र में प्रतिवेदन शस्त्र शाखा, गया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सत्यापन के दौरान अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र संख्या, अनुज्ञप्ति संख्या, कारतूस के साथ-साथ अनुज्ञप्ति की वैधता की स्थिति का भी सत्यापन करेंगे। अनुज्ञप्ति की वैधता अवधि समाप्त होने पर संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को अभिलंब अनुज्ञप्ति का नवीकरण कराने हेतु सुझाव देंगे।
            गया जिला अंतर्गत सभी अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने संबंधित थाना/ओपी में दिनांक 26 अगस्त 2021 से 4 सितंबर 2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक उपस्थित होकर अपने शस्त्र तथा उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। *इस आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने की स्थिति में अनुज्ञप्ति निलंबित/रद्द करने एवं आग्नेयास्त्र जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।*
            सभी थाना अध्यक्ष, गया जिला को निदेश दिया गया है कि वे उपरोक्त शस्त्र सत्यापन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। शस्त्र सत्यापन का निर्धारित कार्यक्रम की प्रति गया जिला के वेबसाइट www.gaya.nic.in पर भी अपलोड किया गया है। साथ ही अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी मृत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की सूची भी अभिलंब शस्त्र शाखा, गया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।