मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ी ग्रामीण सड़कों की सूरत, स्थिति नारकीय

मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ी ग्रामीण सड़कों की सूरत, स्थिति नारकीय

विनोद विरोधी 
बाराचट्टी( गया):  सूबे में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण इलाकों के सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। नीतीश की कथित सुशासन की सरकार द्वारा विकास का ढिंढोरा पीटने जाने के बावजूद आज भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने अथवा सड़कों की बदहाली को लेकर जलजमाव का नजारा बना है ।.इसी कड़ी में आज बाराचट्टी  प्रखंड मुख्यालय के निकट जीटी रोड से बाराडीह गांव में जाने वाली सड़क पर जल जमाव का नजारा देखने को मिल रहा है। जलजमाव की स्थिति से एक तरफ आम नागरिकों का जीवन नारकीय हो गया है ,वहीं अनेक बरसाती बीमारियों के प्रकोप की आशंका बलवती हो गई है। ग्रामीण बताते हैं कि यहां पूर्व  में सड़क के किनारे परती  जमीन में पानी का निकासी हो जाता रहा है ।किंतु जमीन मालिक द्वारा सड़क के किनारे ऊंचा बांध लगा देने से बरसात का समूचा पानी सड़क पर भर जा रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। इधर, बाराचट्टी के गजरागढ़ बाजार में भी पुरानी जीटी रोड की हालत जर्जर हो जाने से कारण सड़क पर ही कीचड़ों का अंबार लगा है तथा यत्र तत्र जल जमाव की स्थिति बनी है। पिछले पखवाड़े हुई मूसलाधार बारिश का पानी कई घरों में घुस गया था जिसमें आम नागरिकों को जीना मुश्किल हो गया था ।काफी मशक्कत व स्थानीय प्रशासन की पहलकदमी के पश्चात पानी की निकासी की गई ।हाल ही में बाराचट्टी बाजार की नारकीय स्थिति के मद्देनजर स्थानीय विधायिका ज्योति मांझी ने भी कहा कि बदहाल गजरागढ़ सड़क की नारकीय स्थिति को बरसात के बाद सुदृढ़ किया जाएगा इसके लिए पहल  की जा रही है ,लेकिन यह राजनीतिक बयानबाजी धरातल पर उतरने में कितना समय लगेगा फिलवक्त कहना मुश्किल है। गौरतलब यह भी है कि सुशासन की सरकार में रहे गया के जदयू सांसद विजय कुमार मांझी का पैतृक  निवास भी यही है ।इसके बावजूद प्रखंड मुख्यालय की सड़कों की स्थिति दयनीय है ,जो चिंता का विषय है ।इससे भी भयावह स्थिति जीटी रोड सुलेबट्टा से सरवां बाजार होते हुए बेलहरिया तक की सड़क की है। जिसकी बदहाली को लेकर आम नागरिकों का आवागमन काफी हद तक टूट चुका है।