टिकारी में जिला पदाधिकारी द्वारा राज इंटर उच्च विद्यालय में प्रस्तावित वज्र गृह निर्माण हेतु विस्तार से निरीक्षण

टिकारी में जिला पदाधिकारी द्वारा राज इंटर उच्च विद्यालय में प्रस्तावित वज्र गृह निर्माण हेतु विस्तार से निरीक्षण। 
गया, 26 अगस्त 2021

रिर्पोटः दिनेश कुमार पंडित
गयाबिहार।।
, आगामी पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)  सह जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा टिकारी अनुमंडल का भ्रमण किया गया। टिकारी मेंश जिला पदाधिकारी द्वारा राज इंटर उच्च विद्यालय में प्रस्तावित वज्र गृह निर्माण हेतु विस्तार से निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना कक्ष, वज्र गृह में ईवीएम मतदान पेटी की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वाल बैरी कटिंग अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। 
      प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी ने राज इंटर महाविद्यालय में मतगणना कक्ष, वज्र गृह सहित अन्य बिंदुओं से संबंधित नक्सा को जिला पदाधिकारी को दिखाया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना के कार्य में बड़े हॉल की जरूरत पड़ती है। यदि बड़े हॉल उक्त भवन में उपलब्ध नहीं है तो वाटरप्रूफ पंडाल बना कर मतगणना कक्ष का निर्माण करावे। साथ ही मजबूती से बैरिकेटिंग  करावे। प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी ने बताया कि टिकारी प्रखंड में कुल 22 पंचायत हैं तथा 282 पोलिंग स्टेशन है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को काउंटिंग हॉल तथा बज्र गृह निर्माण के लिए विशेष रूप से प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट अलग रखने का निर्देश दिया। 
    इसके उपरांत टिकारी स्थित एसएन सिंहा कॉलेज का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि टिकारी अनुमंडल अंतर्गत राज इंटर विद्यालय तथा एसएन सिंहा कॉलेज में ही बज्र गृह तथा मतगणना कार्य  की पूरी व्यवस्था रखें ताकि  टिकारी अनुमंडल के इन्हीं दो महाविद्यालयों में पंचायत चुनाव  से संबंधित मतगणना कार्य को संपन्न कराया जा सके।
    जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के दौरान टिकारी अनुमंडल में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह को संधारित रखें। साथ ही वाहनों के पड़ाव हेतु जगह को चिन्हित करे। 
    जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि राज इंटर महाविद्यालय तथा एसएन सिंहा कॉलेज के कमरों का मापी करावे तथा लेआउट तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के लिए क्लस्टर प्वाइंट निर्माण हेतु भवन चिन्हित रखें। उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में एक साथ 6 पदों के लिए चुनाव संपन्न कराया जाना है। इसलिए ईवीएम का अलग-अलग रोल होगा। किसी भी स्तर से ईवीएम मिक्सिंग ना हो यह पूरी तरह ध्यान रखें। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर बनाया जा रहा है। कलस्टर पॉइंट पर प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग ईवीएम कलस्टर में रखें। 
    इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा गया कॉलेज के मानविकी भवन का निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा जिला पदाधिकारी को सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के लिए बनाए जाने वाले बज्र गृह के निर्माण के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बज्र गृह के कैपेसिटी के अनुसार ही प्रस्ताव बनाएं। 
     विदित हो कि गया जिले बज्र गृह एवं मतगणना कक्ष के लिए गया कॉलेज, जेजे कॉलेज मानपुर, एसएमजीएस कॉलेज शेरघाटी, राज इंटर कॉलेज टिकारी, एसएन सिंहा कॉलेज टिकारी एवं यशवंत सिंह हाई स्कूल खिजरसराय को अनुमंडल स्तर पर चिन्हित रखा गया है।
    निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,  प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलागंज, अंचलाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी बेलागंज, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।