सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त से भागे हुए आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार।

दिनांक === 27/08/2021
लोकेशन == दतिया
जिला == दतिया
रिपोर्टर== रजनी लिटोरिया


स्लग ----- सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त से भागे हुए आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार।


एंकर ------ दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त से भागे हुए आरोपी के कारण एवं लापरवाही के चलते एएसआई समेत दो आरक्षक  को किया निलंबित 
 पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी सुमित अग्रवाल के सहयोग से टीम बनाकर आरोपी राहुल अहिरवार को कुछ ही घंटों में मुखबिर की सूचना पर सिकंदरा बैरियर से किया गिरफ्तार‌। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने सिविल लाइन थाने में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान अवगत कराया कि पूर्व में आरोपी राहुल अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी लोकेंद्रपुरा थाना बडोनी हाल निवास कंजर डेरा हमीरपुर।

     पूर्व में आरोपी पर आर्म्स एक्ट के एवं अन्य आरोप है दर्ज।
आरोपी राहुल ने रात्रि में  तबीयत खराब होना बताया तो संत्री ने आरोपी को बहार निकाला था जब उसे सिविल लाइन कैंपस में ले गए तो वह मौका देखकर  भाग गया  पुलिस ने 
टीआई  राकेश साहू को सूचना दी जिसके चलते टीआई राकेश साहू ने अपनी टीम बनाकर कुछ ही घंटों में आरोपी को धर दबोचा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया आरोपी पुलिस की गिरफ्त से  भागा है उससे पूछताछ की जा रही है एवं पुलिस की गिरफ्त से भागने पर उस पर एक और मामला दर्ज कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ एस.डी.ओ.पी सुमित अग्रवाल , सिविल लाइन टी.आई राकेश साहू, एसआई जय किशोर राजोरिया, एस.आई संजेश ,आरक्षक विजय गिरी, कमलदीप राय, विवेक शर्मा की अहम भूमिका रही

            और क्या कुछ कहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने देखिए दतिया से रजनी लिटोरिया की खास रिपोर्ट।


बाइट ------ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य।