बारून *देवी बालू घाट* पर प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी

बारून *देवी बालू घाट* पर प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी।                         अजय कुमार पाण्डेय       औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद जिला अंतर्गत *बारुण थाना क्षेत्र के देवी बालू घाट* में प्रशासन द्वारा अचानक गुरुवार की रात्रि 10:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक संयुक्त रूप से छापेमारी की गई! इस संबंध में *सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार* ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मेरे साथ संयुक्त रूप से की गई छापेमारी दल में *सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार, एम0बी0आई0, माइनिंग ऑफिसर, बारुण थाना प्रभारी एवं नरारी कला खुर्द थाना प्रभारी*  के साथ पुलिस बल मौजूद थी!  प्रशासन द्वारा अचानक की गई छापेमारी के दौरान *दो जे0सी0बी0 मशीन, एक हाईवा एवं 15 ट्रैक्टर को अवैध बालू घाट* से जप्त किया गया है!! संवाददाता ने जब *अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से वार्ता के दौरान* कहा कि *बारुण - नबीनगर एन0टी0पी0सी0 मुख्य पथ* पर अवैध बालू का धंधा करने वाले लोगों द्वारा इतना अधिक *मुख्य पथ पर अवैध रूप से* बालू गिरा दिया गया है? कि आम लोगों को *बाइक से चलना भी दुर्लभ* हो गया है?  इस मुख्य पथ पर कब किस व्यक्ति का? कहां एक्सीडेंट हो जाएगा?  कहना मुश्किल है? इसके अलावे *बारून एनीकट बालू घाट से नहर होते हुए पूरब दिशा की ओर निकली हुई बरुआ पुल*  तक जो रास्ता गई है और   नेशनल हाईवे 02 में जाकर मिलती है! उस रास्ते में भी अवैध बालू का कारोबार करने वाले लोगों द्वारा इतना अधिक बालू गिरा दिया गया है? कि दिन में भी बाइक से चलना मुश्किल हो गया है? तब जवाब देते हुए कहां कि हम लोगों द्वारा पूर्व में भी तो *बारुण एनीकट बालू घाट* पर छापेमारी किया ही जाता रहा है! इसके अलावे *अवैध बालू* का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ  प्रशासन द्वारा आगे भी लगातार छापेमारी जारी रहेगी! साथ ही प्रशासन द्वारा छापेमारी के दौरान यदि *अवैध बालू के धंधे में संलिप्त* लोग पकड़े जाएंगे? तो नियमानुकूल गिरफ्तार करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भी भेजे जाएंगे और विभागीय कार्रवाई भी  होगी! जब पूछा कि गुरुवार की रात्रि की गई छापेमारी मैं किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई? तो कहा कि प्रशासन द्वारा अचानक की गई छापेमारी के दौरान *अवैध बालू के धंधे में शामिल* लोग अपना -  अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए थे! इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी!