कड़ी सुरक्षा एवं भयमुक्त वातावरण में कराई जाएगी पंचायत चुनाव:- डीएम

कड़ी सुरक्षा एवं भयमुक्त वातावरण में कराई जाएगी पंचायत चुनाव:- डीएम
विश्वनाथ आनंद 
गया( मगध बिहार):- बिहार के गया जिले में पंचायत चुनाव को लेकर गया के जिलाधिकारी (डीएम )अभिषेक सिंह व सिटी एसपी राकेश कुमार ने  समाहरणालय में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया l उन्होंने संयुक्त रूप से कहा है कि गया जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से एवं भयमुक्त वातावरण में कराया जाएगा l डीएम अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि गया जिले में 10 चरणों में 24 प्रखंडों में 4588 बूथों पर मतदान किया जाएगा, इस बार 10 चरणों में लगभग साढ़े 25 लाख मतदाता मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे। डीएम अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि प्रथम चरण का चुनाव 24 सितंबर को होगा,जबकि 2 सितंबर से नामांकन किया जाएगा l श्री सिंह ने आगे कहा कि जैसे जैसे चुनाव होता जाएगा वैसे-वैसे वोटों की गिनती भी की जाएगी । डीएम ने कहा 6 में से 4 पद मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव पहली बार ईवीएम से और 2 पद सरपंच और पंच के लिए बैलेट पेपर से किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर चार ईवीएम होंगे, उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में 9892 पदों में से 320 मुखिया 4379 पंचायत सदस्य 448 पंचायत 40 जिला परिषद सदस्य 320 सरपंच और 4379 पंच के लिए मतदान हो गया 320 पंचायत के लिए 320 सेक्टर पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक बूथों पर मतदान अधिकारी एवं सुरक्षा बल की तैनाती किया जाएगा, प्रत्येक चरण में से दो से तीन प्रखंडों में सभी सीटों का मतदान होगा, मतगणना होकर परिणाम घोषित किया जाता रहेगा l वही कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन भी कराया जाएगा  l वही सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा  कि भयमुक्त मतदान कराने की तैयारी चल रही है, लगातार अपराधियों एवं नक्सलियों को गिरफ्तार करने हेतु ऑपरेशन जारी हैं l भयमुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है l उन्होंने आगे कहा कि आंतरिक फोर्स के सहारे चुनाव कराए जाएंगे l फोर्स पर्याप्त संख्या में है l नक्सल प्रभावित इलाके में विशेष अभियान जारी है l उन्होंने आगे कहा कि शेरघाटी व इमामगंज पर विशेष पैनी नजर रखा जाएगा l