वैक्सिन के लिए लग रही भारी भीड़, पीएचसी में टीके की किल्लत से लोगों की बढ़ रही परेशानी

वैक्सिन के लिए लग रही भारी भीड़,

 पीएचसी में टीके की किल्लत से लोगों की बढ़ रही परेशानी 

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )। कोविड महामारी को लेकर अस्पतालों में आम नागरिकों की लग रही भारी भीड़ को जागरूकता कहें अथवा वैक्सिन की किल्लत, आय दिन बाराचट्टी  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  भारी भीड़ लग रही है ।.भीड़ को लेकर आम लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है ।भीड़ इतनी की स्थिति धक्का-मुक्की तक पहुंच जा रही है और किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। पीएचसी में आ रहे लोगों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के लिए तीन से चार दिनों का चक्कर काटना पड़ रहा है ।वहीं दूरदराज से आ रहे लोगों को समय पर वैक्सिन नहीं पड़ने की शिकायतें मिल रही है। परिणामत: व्यर्थ का समय और धन बर्बाद हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि जितनी मात्रा में कोविड-19 का वैक्सिन पीएचसी में उपलब्ध होना चाहिए था उतना नहीं मिल पा रहा है ।वहीं आम नागरिकों की भीड़ काफी लग जा रही है। जिसका परिणाम है कि लोगों को समय पर टीका नहीं लग पा रहा है ।इधर केंद्र व राज्य सरकार कोरोना महामारी से बचाव हेतु अधिकाधिक वैक्सीन लगाने के लिए कटिबद्ध है ।इस बाबत स्थानीय पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन ने बताया कि कोविडशील्ड वैक्सिन की मात्रा 400 की खुराक उपलब्ध थी लेकिन इधर प्रतिदिन 1000 से भी अधिक लोगों की भीड़ जुट रही है जिससे हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।