भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पीएम ग्रामीण सड़क योजना: बिना बनाए ही सड़क निर्माण की तिथि हो गई समाप्त ,ग्रामीणों में आक्रोश

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पीएम ग्रामीण सड़क योजना:

 बिना बनाए ही सड़क निर्माण की तिथि हो गई समाप्त ,ग्रामीणों में आक्रोश

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया) ।केंद्र व राज्य सरकार का लगातार प्रयास है कि गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया जाए और इस पर करोड़ों रुपए खर्च भी कर रही है ।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ।अधिकारियों की लापरवाही व संवेदको की लूट नीति के कारण बिना सड़क बनाएं ही रकम की निकासी कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है ।जिसका खामियाजा आम नागरिकों को झेलना पड़ रहा है। फिलवक्त बरसात का मौसम भी चल रहा है ,ऐसे में संवेदको द्वारा कथित रूप से बनाए गए सड़कों की हकीकत की पोल परत दर परत खुल रही है। गया जिले के अंतर्गत सुदूरवर्ती प्रखंड मोहनपुर के धरहरा पंचायत अंतर्गत ग्राम पूर्णा धरहरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से महज 2 किलोमीटर सड़क बिहार सरकार की एजेंसी ग्रामीण पथ विकास एजेंसी से बनाया जाना था। जिसका बोर्ड भी लगा है ।बोर्ड के अनुसार इस सड़क का निर्माण कार्य जून 2020 से कार्य प्रारंभ व जून 2021 तक कार्य समाप्त की तिथि उल्लेखित है तथा संवेदक का नाम विश्वनाथ कुमार सिंह व कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग शेरघाटी है। ताज्जुब है कि इसमें प्राक्कलित राशि का कोई जिक्र भी नहीं है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि इस सड़क में महज 200 मीटर में केवल गिटी डाला गया था ।उसके बाद काम पूरी तरह बंद  है। अब कार्य समाप्ति की तिथि समाप्त हो चुकी है और सड़क निर्माण का कहीं अता-पता नहीं है। हालत यह है कि इस बारिश के मौसम में सड़क कीचड़मय हो जाने के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। गांव वालों समेत बच्चों को विद्यालय व बाजार जाने के साथ-साथ मुख्य मार्गों तक जाने के लिए काफी फजीहत उठाना पड़ रहा है ।खासकर प्रसव से ग्रस्त महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में समस्याओं से जूझना होता है। ग्रामीणों में सूरज देव यादव, सुनील सिंह एवं सुजीत कुमार का कहना है कि यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, बरसात बाद इसे कोई देखने वाला नहीं  होगा और योजना की सारी रकम अधिकारियों संवेदकों व ठेकेदारों के जेब में जा चुका होगा। इधर इस बाबत पूछे जाने पर कनीय अभियंता सुमन कुमार ने बताया कि बारिश के कारण काम में रुकावट आ रही है ।जो भी गड़बड़ी है उसे जल्द ही सुधारा जाएगा तथा सड़क कार्य निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी व काम को पूरा किया जाएगा।