गृह मंत्री ने बडोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 224 लोगों को आवास निर्माण हेतु दी 2 करोड़ 24 लाख की राशि


----------------------------------------------------
दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तीन माह के अंदर सर्वे कर आवासहीन परिवारों केा भी पक्के मकान दिए जाएंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार को नगर पंचायत बडौनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत हितग्राहियों को राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।गृह मंत्री ने इस मौके पर 224 लोगों को आवास निर्माण हेतु प्रत्येक को 1-1 लाख के मान से 2 करोड़ 24 लाख की राशि प्रदाय की। इस मौके पर कन्या विवाह योजना के तहत 56 प्रकरणों को 51 हजार प्रति प्रकरण के मान से 13 लाख 26 हजार से अधिक की राशि हितग्राहियों केा खातों में अंतरित की। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों केा एक रूपये किलेा प्रति गेहॅू, चावल, नमक प्रदाय किया। लॉकडाउन के समय भी किसी को भूखा नहीं सोने दिया गया। उन्होंने कहा कि उज्जवला येाजना के तहत अगले माह से शेष बचे पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने बडोनी निवासी श्री घनश्याम लाक्षाकार को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदाय की।गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जाने वाले सर्वे के दौरान किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को राशि न दें, अगर राशि देने की शिकायत मिलने पर संबधित का नाम काटने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उचित मूल्य दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमानुसार गरीब को पूरा खाद्यान्न मिले। खाद्यान्न हड़पने एवं कम देने की शिकायत मिलने पर संबधित उचित मूल्य दुकानदार को वख्सा नहीं जाएगा। उन्हेांने कहा कि बाढ़ के दौरान ग्राम कोटरा में 9 लोगों की जान को बचाना वे अपने जीवन को सफल मान रहे हैं।इस अवसर पर श्रीमती सावित्री सूत्रकार, पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष धीरू दांगी, आकाश भागर्व,रमेश खटीक, प्रवीण पाठक, बीर सिंह कमरिया, श्रीमती किरण गुप्ता, सीताराम गुप्ता, बडेराजा, आनंद पाठक, जानकी अहिरवार, मुरारीलाल साहू, लाल सिंह आदिवासी, जयप्रकाश सेन, राजू सेन, नारायण अहिरवार, सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।