शासकीय सेवक यह चिंता करें कि उनके वेहतर कार्य का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिले - डॉ. मिश्रा

शासकीय सेवक यह चिंता करें कि उनके वेहतर कार्य का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिले - डॉ. मिश्रा
---------------------------------------------------------
कलेक्ट्रेट में नवीन मीटिंग हाल का किया लोकार्पण बाढ़़ पीडि़तों को दी 63 लाख 71 हजार से अधिक की राशि
------------------------------------------------------
दतिया |गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कहा कि लोकतंत्र व्यवस्था ने शासकीय सेवकों को एक सीमा में रहकर यह चिंता करना है कि उनके कार्य का प्रदर्शन वेहतर हो। जिससे आमजन को उसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिससे शासकीय सेवकों के प्रति जनता का ओर अधिक विश्वास बढे़गा।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने उक्त आशय के उदगार न्यू कलेक्ट्रेट भवन में शनिवार को नवीन मीटिंग हाल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। गृह मंत्री ने इस मौके पर दतिया तहसील के 67 लोगों को 63 लाख 71 हजार की बाढ़ राहत की राशि और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले के 35 लोगों को 17 लाख की राशि एक क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में डाली। गृह मंत्री ने इस मौके पर कलेक्टोरेट एवं अन्य विभागों के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी  सहित अधिकारीगणों को प्रशंसा प्रत्र प्रदाय किए।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में शासकीय सेवकों की अहम भूमिका है। इन्हें एक सीमा में रहकर यह चिंता करना है कि उनके कार्य कर बेहतर प्रदर्शन हो। जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। गृह मंत्री ने कहा कि कल्पना नहीं की थी कि पूर्व के दतिया की अपेक्षा वर्तमान की दतिया में परिवर्तन एवं विकास देखने को मिलेगा। इस दिशा में जिला प्रशासन की टीम का काफी सहयोग रहा। दतिया के विकास के क्षेत्र में अभी कार्य करने की आवश्यकता है। विकास के कार्यो के साथ आवश्यक सुविधाएं भी आना हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत, योग्यता एवं अच्छा कार्य हमे पुरस्कार दिलाते हैं। जो आगे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते है। गृह मंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त करने के लिए भी लोगों को अपना सोच बदलने की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति के मन में यह भावना हो कि दतिया हमारा है, जिसमें सफलता अवश्य मिलेगी।दतिया एवं बसई में एक्सीलेंस स्कूल शुरू होंगे
 गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में इसकी पहचान एक हब के रूप में विकसित हो रही है। दतिया में मेडीकल कॉलेज एवं सेंट्रल स्कूल शुरू होने के बाद अब वेटनरी, फिसरीज तथा पुलिस टेनिंग कॉलेजों आदि की भी शुरूआत हो चुकी है। दतिया एवं बसई में शीघ्र ही एक्सीलेंस स्कूल शुरू किया जाएगा।कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर  संजय कुमार ने कहा कि दतिया वासियों के लिए खुशी की बात है कि गृह मंत्री के रूप में डॉ. मिश्र को नेतृत्व करने का मौका मिला। उनके मार्गदर्शन में जिला चहुमुखी विकास कर रहा है। उन्हेांने कहा कि आज जिस नवीन एवं आधुनिक बैठक सभागार का शुभारंभ हुआ है उसके पीछे गृह मंत्री डॉ. मिश्रा की प्रेरणा है। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व का बैठक हॉल दयनीय हालत में था, लेकिन नवीन सभागार बनने से बैठक के दौरान अधिकारियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण मिलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार,पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर  ए के चांदिल, जिला पंचायत सीईओ  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, 
आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी हीरेंद्र सिंह कुशवाह