गृह मंत्री ने 307 हितग्राहियों केा 2 करोड़ 24 लाख से अधिक की राशि प्रदाय की

गृह मंत्री ने 307 हितग्राहियों केा 2 करोड़ 24 लाख से अधिक की राशि प्रदाय की
-----------------------------------------------------
दतिया | गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने वृद्वावन धाम में हितग्राही संवाद समारोह के तहत शनिवार को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत 307 हितग्राहियों को 2 करोड़ 24 लाख की राशि प्रदाय की। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने गांव गरीब, मजदूर, किसान की चिंता की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनाशहरी के तहत दतिया नगर में 278 हितग्राहियों केा आवास निर्माण की द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में 2 करोड़ 18 लाख की राशि कन्या विवाह योजना के तहत 4 लाख की राशि, स्ट्रीट बेण्डर योजना के तहत 20 हितग्राहियों को कुल 2 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खातों में राशि जमा की।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने इस मौके पर हितग्राहियों से सीधा संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर  संजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज संपूर्ण प्रदेश में राशि वितरण के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम शामिल है।इस अवसर पर  भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधोलिया, विक्रम बुंदेला, डॉ. रामजी खरे, पंकज गुप्ता, योगेश सक्सेना, प्रशांत ढेगुला, रजनी पुष्पेन्द्र रावत, विपिन गोस्वामी, पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष धीरू दांगी, दीपू सोनी, कानू तिवारी, मान सिंह कुशवाह, सनत पुजारी, रेशू दांगी, रामू शर्मा, जीतेन्द्र अहिरवार आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।