प्रधानमंत्री मोदी ने साहू समाज में जन्म लेकर विश्व में भारत माता के माथे को किया है गौरवान्वित - डाॅ. मिश्रा

प्रधानमंत्री  मोदी ने साहू समाज में जन्म लेकर विश्व में भारत माता के माथे को किया है गौरवान्वित - डाॅ. मिश्रा
---------------------------------------------------------
साहू समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
---------------------------------------------------------
दतिया। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा कहा कि देश का सौभाग्य है कि साहू समाज में  नरेन्द्र मोदी जैसे रत्न ने जन्म लिया है जो देश के प्रधानमंत्री के रूप में आज विश्व के अंदर भारत माता के माथे को गौरविन्वत कर रहे है।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा रविवार को सीतासागर गहोई वाटिका में साहू समाज के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों  साहू समाज की प्रतिभाओं के साथ कोविड काल में सेवाओं देने वालों का भी शाॅल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान किया। मध्यप्रदेश तैलिक साहू समाज दतिया द्वारा आयोजित साहू समाज के सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने साहू समाज की ओर से गृह मंत्री को साफा बांधकर चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया।गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया में सबसे पहले साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। समाज के लिए उनके द्वारा जो भी कार्य किया गया वह उनका फर्ज था न की कोई अहसान। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार कोरोना योद्धा के रूप में लोगों ने सेवायें दी है वह एक काबिली तारीफ है। इनकी सेवाओं को देखकर उनका मन भी प्रफुलित हुआ।गृह मंत्री ने कहा कि दतिया स्वास्थ्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आत्म निर्भर बनता जा रहा है। दतिया में मेडीकल काॅलेज शुरू होने के साथ ही बेटनरी, फिसरीज तथा पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज शुरू हो जाने से जिले के नौ-जवानों को आधुनिक शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वल्कि देश के नौ-जवान शिक्षा ग्रहण करने दतिया आयेंगे। दतिया शिक्षा के क्षेत्र में गुरूकुल बनता जा रहा है। दतिया का मेडीकल काॅलेज शुरू होने से दतिया के छात्र ही नहीं प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों के छात्र-छात्राओं भी चिकित्सक की पढ़ाई पढ़ रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में 2 करोड़ की लागत से विधि महाविद्यालय का भवन भी बनाया गया है। डाॅ. मिश्रा ने कहा उनका दतिया के साथ हमेशा से ही आत्मीय लगाव रहा है। उन्हें जो मान एवं सम्मान प्राप्त हुआ है उसमें साहू समाज सहित दतिया के अन्य समाजों का भी स्नेह प्यार एवं आशीर्वाद रहा है जिसे कभी नहीं भूलेंगे। कार्यक्रम को साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू, जिलाध्यक्ष बद्री साहू, रामस्वरूप साहू, डाॅ. हेमराज साहू आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में  रामस्वरूप साहू के गीतों पर संग्रहित पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेश किशोर साहू ने किया।इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले लोगों में डाॅ. केसी राठौर, डाॅ. पवन साहू, निज सचिव गृह मंत्री  भगवत साहू, डाॅ. जूही साहू,  रामस्वरूप साहू, मोहनी साहू, अखलेन्द्र साहू, राकेश साहू, प्रमोद साहू, दीपक साहू, सुदामा साहू, संतोष साहू, शिखा साहू, श्रीमती पूनम साहू, अमर साहू, राघवेन्द्र साहू, लवकेश साहू, श्रीमती निधि साहू, जीतेन्द्र साहू, राकेश साहू, कालका साहू, राजेश साहू, एनडी साहू, रामगोपाल साहू, नीलेश साहू, हरीशंकर साहू, रामनिवास साहू, अंकुश साहू, वीरेन्द्र साहू, रामकिशुन साहू, राजेश साहू श्रीमती वर्षा साहू, मेवालाल साहू आदि शामिल है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष  सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक  प्रदीप अग्रवाल, स , प्रशांत ढेंगुला, डाॅ. रामजी खरे, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, गिन्नी राजा परमार, अतुल भूरे चौधरी, डीपी सिजरिया, बल्लू सिंधी, श्रीमती रशिम कटारे, श्रीमती माला लख्खा टिलवानी, पंकज गुप्ता, पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष धीरू दांगी, वीर सिंह कमरिया, कुमकुम रावत, आकाश भार्गव, रघुवीर कुशवाहा, विनय यादव आदि मौजूद रहे।