कोविड 19 वैश्विक महामारी के बचाव व सुरक्षा हेतु 31 अगस्त 2021 को पूरे बिहार राज्य में *"कोविड टीकाकरण महाअभियान"

कोविड 19 वैश्विक महामारी के बचाव व सुरक्षा हेतु 31 अगस्त 2021 को पूरे बिहार राज्य में *"कोविड टीकाकरण महाअभियान"
    गया, 29 अगस्त, 2021, 
रिपोर्टःडीके पंडित

कोविड 19 वैश्विक महामारी के बचाव व सुरक्षा हेतु 31 अगस्त 2021 को पूरे बिहार राज्य में *"कोविड टीकाकरण महाअभियान"* के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। 
              गया जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारी की जा रही है। जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु जिला स्वास्थ समिति, गया द्वारा तैयारी की जा रही है। टीकाकरण महाअभियान हेतु गांव एवं शहरों में कम-कम दूरी पर टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं ताकि लोगों को अधिक दूर टीका लेने जाना न पड़े।
              *पूरे जिले में 700 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं, जहां लोगों को टीका लगाया जाएगा।* जिला पदाधिकारियों द्वारा गया जिलावासियों से अपील किया गया है कि वे अपने नजदीक टीकाकरण सत्र स्थल पर आकर प्रथम एवं द्वितीय डोज (को-वैक्सीन/कोविशील्ड) लेना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों को बचाया जा सके। इस टीकाकरण महाअभियान में को-वैक्सीन/कोविशील्ड दोनों टीका पर्याप्त संख्या में जिले में उपलब्ध है। जिन्हें को-वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगा है, वह लगभग 1 माह के अंतराल में दूसरी डोज़ ले ले, जिन्हें प्रथम डोज़ में कोविशील्ड लगा है, वह 3 माह/84 दिन के अंतराल पर दूसरा डोज अवश्य ले लें।
              *जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि वह इस टीकाकरण महाअभियान को अवसर में बदल कर इस अभियान से लाभ उठावें। जिलावासियों की सुविधा हेतु कम-कम दूरी पर टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं ताकि आपको अधिक दूर जाना न पड़े।* इस अभियान को सफलता हेतु आप सब जिलावासी सहयोग कर कोरोना जैसे घातक बीमारी के बचाव हेतु जिला प्रशासन का साथ दें। स्वयं टीका लें तथा दूसरों को भी टीका लेने हेतु प्रेरित करें।