स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर मंडलों के केंद्रों पर आयोजित हुए सुंदरकांड पाठ
--------------------------------------------------------
दतिया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को पार्टी संगठन पर्व के रूप में मनाएगी। वहीं, स्व. ठाकरे की जयंती पर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर दतिया जिले में आदरांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य समारोह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगा और सभी दतिया जिले से कार्यकर्ता कार्यक्रम मैं वर्चुअली से जुड़े जिले के सभी 13 मंडल और 683 बूथ केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्व. ठाकरे जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर दीपप्रज्वलित माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीसंगठन के शिल्पी स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मतिथि 30 अगस्त जन्माष्टमी से उनके जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने बताया कि संगठन पर्व के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं, स्व. ठाकरे की जयंती पर जिला मुख्यालय की झाँसी रोड़ शिवालय मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का संगीत मंडली द्वारा आयोजन किया गया गया। इसके उपरांत गृह मंत्री के आवास पर वक्ताओं द्वारा स्व. ठाकरेजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर के साथ उनके विचारों का प्रकाश डाला प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया गया। जिला केन्द्र इस कार्यक्रम से वर्चुअली कार्यकर्ता शामिल हुए इसके साथ ही जिला के प्रत्येक मंडल एवं बूथ केन्द्रों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया |इस अवसर पर भा ज पा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया एवं सगंठन जिला प्रभारी अबदेश सिंह कुशवाहा ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में संगठन का विस्तार उनकी त्याग तपस्या और बलिदान और पराकाष्ठा के साथ वटवृक्ष की तरह खड़ा है जन्म शताब्दी वर्ष 2021 से जन्माष्टमी से जन्माष्टमी 2022 तक बनाने का निर्णय प्रदेश नेतृत्व ने लिया हम सब कार्यकर्ता प्रत्येक मंडलों में संगठन द्वारा संचालित कार्यक्रमों में अपना श्रमदान कर उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने एवं संगठन विस्तार का आज हम संकल्प लें यही उनके लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित होगी।इस अवसर पर भा ज पा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया संगठन जिला प्रभारी अबदेश सिंह कुशवाह विक्रम सिंह बुन्देला डॉ रामजी खरे विपिन गोस्वामी जिला मीडिया परशुराम शर्मा बद्री प्रसाद साहू भगवान सिंह कुशवाह प्रशांत ढेंगुला मीनाक्षी कटारे रघुवीर कुशवाह रिंकू दुबे राजू त्यागी योगेश सक्सेना संतोष कटारे डॉ परशुराम अहिरवार मंगल यादव मिंकू पाठक कुलदीप यादव मुलु उपाध्याय कानू तिवारी विजय झंडा गुरु विनोद यादव कक्का श्रीवास्तव नीरज दुबे संजीव पांडेय अरविंद गुप्ता स्वेता गोरे राजू दांतरे रमा कांत मिश्रा कल्लू यादव कप्तान कुशवाह प्रशांत दांगी रेडा मोनू दागी सकुंतला जाटव जितेंद्र योगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।