संयुक्त निदेषक (षष्य) मगध प्रमण्डल ने फर्टीलाईजर एवं अन्य कृषि उपादान बेचने के लिये 40 प्रषिक्षणार्थियों को डिप्लोमा एवं 30 प्रषिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट किया वितरित*


*संयुक्त निदेषक (षष्य) मगध प्रमण्डल ने फर्टीलाईजर एवं अन्य कृषि उपादान बेचने के लिये 40 प्रषिक्षणार्थियों को डिप्लोमा एवं 30 प्रषिक्षणार्थियों को  सर्टिफिकेट किया वितरित*
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
श्री रतन कुमार भगत, संयुक्त निदेषक (षष्य), मगध प्रमण्डल, गया ने संयुक्त कृषि भवन, बाजार समिति परिसर, चन्दौती, गया के सभाकक्ष में आत्मा, गया द्वारा आयोजित निवेष डीलरों के लिये कृषि विस्तार सेवा में डिप्लोमा (क्।म्ैप्) कोर्स को उत्तीर्ण करने वाले 40 सफल प्रषिक्षणार्थियों एवं सर्टिफिकेट कोर्स ऑन इंटिग्रेटेड न्यूट्रिऐन्ट मैनेजमेन्ट (ब्ब्प्छड) पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 30 प्रषिक्षाणार्थियों को मैनेज हैदराबाद द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र का वितरण अपने कर कमलो से किया। 
इस अवसर पर प्रषिक्षाणार्थियों को संबोधित करते हुये संयुक्त निदेषक (षष्य) महोदय ने कहा कि खेती किसानी के हित में और अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देष्य से केन्द्र सरकार द्वारा हैदराबाद स्थित मैनेज संस्थान के माध्यम से इस पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सभी सफल अभ्यर्थी प्रषिक्षण के समय उनकों दी गई जानकारी का प्रचार प्रसार किसानों के बीच करेंगें, जिससे खेती की लागत को घटाया जा सके और किसानों की आय को बढ़ाया जा सके। 
परियोजना निदेषक, आत्मा, गया श्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में पंजीकृत होने के लिये मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण होना आवष्यक है। देषी की पढ़ाई के लिये केन्द्र सरकार द्वारा वर्तमान उर्वरक विक्रताओं को 50 प्रतिषत अनुदान दिया जा रहा है और 48 सप्ताह के पाठ्यक्रम के लिये निर्धारित शुल्क रु॰ 20000 का आधा रु॰ 10000 में ही उनको प्रषिक्षित किया जा रहा है। गैर उपादान विक्रेताओं को पूरा शुल्क रु॰ 20000 जमा करना पड़ता है। जबकि 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिये 12500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन भरते समय मैट्रिक सर्टिफिकेट की छायाप्रति, आधार एवं दो फोटो संलग्न कर विहित प्रपत्र में आवेदन आत्मा कार्यालय में समर्पित करना होता है, वहीं अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक विक्रेताओं को प्रषिक्षण हेतु इसके अतिरिक्त अनुज्ञप्ति की छायाप्रति संलग्न करना होता है। परियोजना निदेषक, आत्मा ने सफल प्रषिक्षणार्थियों को भविष्य को लिये शुभकामनायें दिया।
कार्यक्रम में श्री ललन कुमार सुमन, सहायक निदेषक, रसायन, गया एवं श्री नीरज कुमार वर्मा, उप परियोजना निदेषक, आत्मा, गया आदि उपस्थित थे।