मूसलाधार बारिश से जर्जर मकान का प्लास्टर गिरा, बगल के कमरे में सो रहे परिवार के साथ हो सकती थी हादसा

मूसलाधार बारिश से जर्जर मकान का प्लास्टर गिरा, बगल के कमरे में सो रहे परिवार के साथ  हो सकती थी हादसा

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया)।इस वर्ष मानसून ने कहर बरपा रखा है बिहार के अधिकांश भाग बाढ़ के चपेट में है। हालांकि गया जिला में बाढ़ का खतरा नही है, लेकिन लागतार मूसलाधार बारिश ने कई  घर को अपने चपेट में लिया है ।ऐसा ही मामला बाराचट्टी प्रखण्ड के काहुदाग पंचायत के ग्राम नौआगर्दन से आया है जहां बीते 26 अगस्त को मूसलाधार बारिश के चपेट में आया  पुराना जर्जर मकान के प्लास्टर गिरने से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत ये रही कि  पूरा परिवार उसके पास वाले कमरे में सो रहे थे । 
मकान मालिक मंजीत कुमार बताते है कि ये हमारा घर लगभग 45 वर्ष पुराना है जिसके कारण इसका प्लास्टर अपने आप गिर रहा है। हमलोग किसी प्रकार डर डरकर गुजारा कर रहे है ।इस घर मे हमलोग पूरा परिवार रहते है हमारा और कोई घर नही है जहां हम जाकर रह सकते है । घर मे रखा हुआ सारा सामान पूरी तरह टूट कर बर्बाद हो गया है गनीमत ये रही हमारे छोटे छोटे बच्चे है जो कि उस समय इस घर मे नही सोये थे नही तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने बताया कि मरम्मती के लिए  वर्तमान काहुदाग पंचायत के मुखिया से बात किया तो उन्होंने बताया कि राशि नही आती है .इस प्रकार टालते गए और आखिरकार ये घटना घट गया ।हमलोग कहाँ जाए कहाँ रहे कुछ समझ मे नही आ रहा है पूरा परिवार को कहा ले जाकर रखे, दूसरा घर है भी नही । 

 इस संबंध में काहुदाग के वर्तमान मुखिया दीनानाथ प्रजापत से दूरभाष पर बात किया किया तो उन्होंने बताया कि हमने इस प्रकार के कई घर गिरने को लेकर आवेदन दिया हूं,लेकिन मुवावजा अभी तक नही मिला।