कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को टीकाकरण हेतु महाकैंप का आयोजन

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को टीकाकरण हेतु महाकैंप का आयोजन

 महाकैंप की सफलता हेतु डीईओ ने विभाग को दिया निर्देश

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी (गया)। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु  मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में महाकैंप का आयोजन किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों समेत शिक्षा विभाग के कर्मियों व शिक्षकों को भी निर्देश जारी किया गया है कि महाकैंप को सफल बनाया जाए ।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र में बाराचट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित महा कैंप में कोविडशील्ड वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा ,जिन्हें प्रथम व द्वितीय खुराक भी दी जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं। बाराचट्टी में पीएचसी के अलावे बाराडीह, तेतरिया, बुमेर ,बिघी, भलुआ,पिपराही ,काहुदाग ,रोही,भगहर, सेवई ,मनीचक ,बजरकर, भगवती, बिंदा, बेलघोघर, पतलुका, पोखरिया, झाझ, मोढ़ी, बीबीपेसरा, बेला, दिवनियां, चांदो तथा जयगीर पंचायत के बरवाडीह में टीकाकरण हेतु महा कैंप का आयोजन किया गया है। इधर डीईओ ,गया के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पंचायतों में लगने वाले महा कैंप में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जाए ।इसके लिए सुबह 7:00 बजे सभी शिक्षा सेवक अपने-अपने पोषक क्षेत्र में महा कैंप के आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रभात फेरी लगाना सुनिश्चित करें ।साथ ही विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाओं को चिन्हित कर पोषक क्षेत्र में भेजे। एक साथ सभी शिक्षक विद्यालय से प्रस्थान नहीं करेंगे।