बैराड़ में यदुवंशी समाज ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी

बैराड़ में यदुवंशी समाज ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी 

बैराड़ । प्रतिवर्ष की तरह इस बर्ष भी बैराड़ में यादव समाज द्वारा भगवान श्री कृष्णा जी का जन्म उत्सव हर्ष और उल्लास के साथ-साथ सनातन धर्म के परम्पराओं के अनुसार मनाया।  उत्साह पूर्वक मनाया। हर बर्ष रैली का कार्यक्रम किया जाता था लेकिन इस बर्ष कार्यक्रम पूजा अर्चना कर किया गया। बैराड़ के बेरबाबड़ी स्थान पर यादव समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां यादव समाज के समस्त समाजबंधु उपस्थित रहे। जन्माष्टमी के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह यादव व रामकुमार यादव पूर्व जिलाध्यक्ष यादव महासभा उपस्थित रहे। जिन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने अपने उदवोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी को भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं. श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में जन्म लिए थे साथ ही समाज की एकजुटता पर बल देते हुए, समाज में लोगों को जागरूक करना, सामजिक त्रुटियों से लड़ना, असहाय लोगों को हर संभव मदद करना अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। बैराड़ में यादव समाज का निजी छात्रावास हो उसके लेकर भी श्री यादव ने समाजबंधुओ से चर्चा की। कार्यक्रम में भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ तुलाराम यादव द्वारा व की गई साथ ही कोषाध्यक्ष कन्हैया यादव सहित यदुवंशी समाज के बरिष्ठ लोगों सहित हजारों की संख्या में यादव बंधु उपस्थित रहे।