बाढ़ पीड़ितों के दर्द मैं मरहम का काम करते नजर आए सेवंडा विधायक

स्लग =बाढ़ पीड़ितों के दर्द  मैं मरहम का काम करते नजर आए सेवंडा  विधायक

एंकर = विधायक घनश्याम सिंह सेंवढ़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए लगातार बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करने में जुटे हुए हैं
मंगलवार को रिमझिम फुहारों के बीच बाढ़ प्रभावित ग्राम खेरोना घाट में बाढ़ पीड़ित कई परिवारों को राहत सामग्री की किट वितरित की
उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं भी सुनी एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मोबाइल पर निर्देशित किया!! विधायक श्रीसिंह ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि घबराएं नहीं हिम्मत से काम लें संकट का यह समय जल्द गुजर जाएगा फिर नई सुबह होगी 
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 100 साल में भी कभी ऐसी बाढ़ नहीं आई। यह प्राकृतिक आपदा नहीं थी, मनीखेड़ा डेम के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा हैं जिससे हजारों लोगों पर यह विपदा आई हैं। सरकार ने डेम से पानी छोड़ने के लिए दोषी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की और न कोई जांच करवाई जा रही हैं
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह संकट की घड़ी में उनके साथ हैं तथा मदद के लिए प्रयास जारी रखेंगे!
राहत सामग्री वितरण के अवसर पर पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामू गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
बाढ़ पीड़ित परिवारों तक मदद के रूप में खाद्यान सामग्री की किटें जिनमें खाद्यान सामग्री 40 किलों गेहूं, सब्जी ,दाल ,चावल, मसाले व कपड़े तथा बाल्टी मग आदि शामिल है 
इंदरगढ़ से नितिन दांतरे की खास रिपोर्ट