बिजली कटौती व बाढ़ पीड़ितों को मदद में भेदभाव के विरोध में सेवढ़ा विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

बिजली कटौती व बाढ़ पीड़ितों को मदद में भेदभाव के विरोध में सेवढ़ा विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
------------------------------------------------------------
कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर  इन्दरगढ़ तहसील का किया घेराव, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन 
---------------------------------------------------------
दतिया। बिजली की बेतहाशा कटौती तथा सेंवढ़ा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को मदद में प्रशासन द्वारा किए जा रहे भेदभाव के विरोध में 
बुधवार को कांग्रेस ने सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन कर इन्दरगढ़ तहसील कार्यालय का घेराव किया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। 
प्रदर्शन में शामिल जन समूह को संबोधित कर विधायक घनश्याम सिंह ने प्रदेश में बिजली उत्पादन में आए संकट व बिजली कटौती के लिए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने मांग की कि सिंध नदी में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आई बाढ़ के कारण दतिया सहित 5 जिलों में हुई भयानक तबाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और बाढ़ में ताश के पत्तों की तरह ढह गए 6 पुलों के घटिया निर्माण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। बाढ़ के कारण टूटे पुल, सड़कों, बिजली के खंबों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए। बाढ़ में जिन लोगों के मकान टूटे हैं उन्हें पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र के अनुसार 2.50लाख रुपए मकान बनाने के लिए दिए जाएं।बाढ़ प्रभावित गांवों में सभी परिवारों को खाद्यान पर्ची की पात्रता दी जाए। सनकुआँ धाम पर बने पुराने मन्दिर व आश्रमों में बाढ़ से हुए नुकसान काजीर्णोद्धार कराया जाए।बाढ़ के कारण हुई फसल हानि, पशु हानि आदि का आरबीसी के तहत मुआवजा दिया जाए। कार्यक्रम को जिला कांगेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंजाब सिंह यादव, डॉ सरनाम सिंह राजपूत,  इन्दरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बीके जाटव, सेंवढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष जनवेद सिंह कुशवाह, थरेट ब्लॉक अध्यक्ष राम शर्मा, राकेश महाते, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मीरेंद्र सिंह जाट, कोक सिंह पटेल पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद इन्दरगढ़,कौशल सिंह यादव,धीरेंद्र सिंह राठौड़, सत्येंद्र सिंह यादव, हरि मोहन गुर्जर, राम सिंह वघेल, राजेंद्र नोनेरिया, रामजी यादव, रणवीर रावत, सुरेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र सिंह पठारी, रामू गुर्जर, दीपेंद्र पुरोहित, रामेश्वर चौबे, देशराज कुशवाह, यतेंद्र सिंह गुर्जर आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  रवि राजपूत, पार्षद अनार सिंह यादव, यतेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र यादव, विष्णु प्रताप गुर्जर, बच्चू जाट सिचाई सदस्य, संतोष दुबे पूर्व सरपंच, रमेश खटीक, दसरथ राजपूत, मीनू कुशवाहा, खैमराज कुशवाहा, दीपक भड़कारिया,राजू रावत, रामेश्वर चौबे, सत्तू झा, राजू बिदुआ, सकिल खान,महेंद्र बघेल, नौमी सिंह,  डिम्पल जाट, शैलेन्द्र धाकड़,राकेश धाकड़, कप्तान सिंह, कमल किशोर शर्मा, उधम सिंह नागिल, रामजीवन झा,खेमराज कुशवाह, अभिषेक तिवारी, अमन सिंह ठाकुर, रामजी शरण पटसारिया, छोटे खान पठान, सीताराम कुशवाह,  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।