कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान में गया ज़िला में 1,36,528 लोगों को कोरोना का टीका देकर एक रिकॉर्ड कायमः डीएम

कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान में गया ज़िला में 1,36,528 लोगों को कोरोना का टीका देकर एक रिकॉर्ड कायमः डीएम
              गया, 01 सिंतबर, 2021, 
रिपोर्टः डीएम पंडित
गयाबिहार
कोविड 19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु राज्य स्तर पर दिनांक-31 अगस्त 2021 को आयोजित *कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान* में गया ज़िला में 1,36,528 लोगों को कोरोना का टीका देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। गया जिलावासियों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि कोविड संक्रमण के बचाव एवं इसके किसी भी लहर का सामना करने हेतु वे प्रतिबद्ध एवं तैयार हैं। ज़िले में बनाये गए 700 टीकाकरण सत्र स्थल पर लंबी लंबी कतारें यह दर्शाती है कि गया जिलावासी कोरोना से बचाव हेतु पूरी तरह तैयार हैं। 
              ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में कल टीकाकरण महाअभियान का आगाज़ किया गया, उन्होंने सभी जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति तथा विभिन्न संगठनों द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान अपना रंग दिखाने लगा है। अब जिलावासी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने हेतु पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। 
              ज़िला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित चिकित्सक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुपरवाइजर, सभी टीका कर्मी सहित सिविल सर्जन, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं पैरामेडिकल स्टाफ, ऑपरेटर, सभी संबंधित को इस महाअभियान में उत्कृष्ट सहयोग हेतु धन्यवाद एवं बधाई दिया है। साथ ही यह अपेक्षा किया है कि आने वाले समय मे कोरोना संक्रमण से वे और अधिक प्रभावी तरीके से निपटने में सक्षम होंगे। 
              ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कर्मी, सभी मीडिया प्रतिनिधि एवं प्रचार तंत्र को महाअभियान में सहयोग देने हेतु बधाई एवं धन्यवाद दिया है। 
               ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि कोविड पोर्टल पर इंट्री के अनुसार गया शहरी क्षेत्र में 109%, नीमचक बथानी में 108%, नगर प्रखंड क्षेत्र में 101%, मानपुर में 99%, अतरी में 97%, बाँकेबाज़ार, डोभी तथा मोहड़ा में 100%, बेलागंज में 97%, बाराचट्टी 93% उपलब्धि प्राप्त किया है। 
               विदित हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गया को 1,15,000 टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध 1,36,528 टीकाकरण की उपलब्धि प्राप्त की गई है, जो लक्ष्य का लगभग 118.72% है।