औरंगाबाद में सब्जी विक्रेता की हत्या मामले में पुलिस द्वारा अभिक्तों की कार्रवाई पर शहरवासी ने निकाला पैदल मार्च, की सराहना l विश्वनाथ आनंद

औरंगाबाद में सब्जी विक्रेता की हत्या मामले में पुलिस द्वारा अभिक्तों की कार्रवाई पर
शहरवासी ने निकाला पैदल मार्च, की सराहना l
विश्वनाथ आनंद 
औरंगाबाद( मगध बिहार):- बिहार के औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर मोहल्ले में गुरुवार की
सुबह सब्जी विक्रेता जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू मेहता की हत्या करने पटना
से अपराधी पहुंचे थे। रात की बस से अपराधी पटना से औरंगाबाद पहुंचे और
सुबह होते ही जीतू मेहता की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपराधी
रास्ता भूल गए तो वे नागरिकों से रास्ता पूछने लगे। वे पूछ रहे थे कि
पटना की बस कहां लगती है। औरंगाबाद पुलिस को हत्या के बाद मात्र इतनी
सुराग मिली और पुलिस ने पीछा करते हुए अपराधियों को धर दबोचा। इधर पुलिस
की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने गुरुवार को शहर में पैदल मार्च निकाल
जिले के एसपी सहित पुलिस अधिकारियों को बधाई दी व सराहना की। सभी ने एसपी
कांतेश कुमार मिश्रा, एसडीपीपो मनीष कुमार, नगर थानाध्यक्ष अंजनि कुमार,
नगर थाना अरवल के साथ-साथ इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस बलों को बधाई
दी है। इस दौरान कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, सिकंदर
हयात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा
कि जिस तरह सब्जी विक्रेता की हत्या के बाद जिले के एसपी सहित पुलिस
पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई है वह काबिले तारीफ है। एसपी एक तेज
तरार अधिकारी हैं। कहा कि एसपी जब से जिले में आएं हैं अपराधियों पर लगाम
कसे हुए हैं। इनके भय से अपराधी कांप रहे हैं। उन्होंने इस कार्रवाई में
जुटे अन्य पुलिस अधिकारियों की भी सराहना की है। कहा कि
सब्जी विक्रेता की जो हत्या हुई है वह काफी निंदनीय है। इस कार्रवाई पर
एसपी सहित पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे। इस मौके पर वार्ड
पार्षद प्रकाश कुमार, रबी कुमार, मो. जुल्फेकार, राहुल कुमार, अभिषेक
कुमार, मो. सहाबुद्दीन उर्फ नन्हे, मो. जुल्फेकार, राइस अंसारी, मो.
गयासुद्दीन, मो. नाथू रंजन कुमार, पिंटू कुमार सहित उपस्थित रहे l