जीबीएम वेबिनार : शामिल होंगी पूर्व कुलपति समेत देश-विदेश की छह वक्ता*

*जीबीएम वेबिनार : शामिल होंगी पूर्व कुलपति समेत देश-विदेश की छह वक्ता*

*(28 को आयोजित होगा 'वायोलेन्स अगेन्स्ट वीमेन' पर ऑनलाइन कार्यक्रम)*
रिपोर्टः डीके पंडित
बिहार जिला गया में 
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (एनसीड्बल्यू),  नई दिल्ली, द्वारा प्रायोजित 'वायोलेन्स अगेन्स्ट वीमेन : विद स्पेशल रिफरेन्स टू काउन्सलिंग' विषय पर होने वाले वेबिनार की रूपरेखा को लेकर एक बैठक करते हुए प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ ने बतलाया कि 28 दिसंबर, 2020 को प्रातः 10.30 से वेबिनार प्रारंभ होगा, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जोर-शोर से जारी है। जूम ऐप के माध्यम से होने वाले इस एकदिवसीय वेबिनार में मुंगेर विश्वविद्यालय की प्रति-कुलपति-सह-मगध विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो कुसुम कुमारी, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के सरोजिनी नायडू सेंटर फॉर वीमेन्स स्टडीज की निदेशक प्रो सबिहा हुसैन, बीआर अंबेदकर यूनिवर्सिटी, इंदौर के वीमेन स्टडीज सेंटर की निदेशक प्रो कुसुम त्रिपाठी,  मगध विश्वविद्यालय के डिपॉर्टमेंट ऑफ वीमेंस स्टडीज़ की निदेशक प्रो निभा सिंह, सोशल वर्क ऐंड पॉलिसी यूनिवर्सिटी, मलेशिया के  स्कूल ऑफ अप्लाइड साइकॉलजी की फैकल्टी डॉ सरला देवी एम चेटियार तथा जिंदल लॉ स्कूल सोनपत, हरियाणा की फैकल्टी डॉ सान्या डी किश्वर कोविड-19 लॉकडाउन के दरम्यान महिलाओं के साथ होनेवाली हिंसक घटनाओं की संख्या में हुई वृद्धि पर वक्तव्य देंगी। वेबिनार में बतौर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ शगुफ्ता अंसारी तथा ऑर्गनाइजिंग कमिटि के सदस्यों में डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डाॅ शिल्पी बनर्जी, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ रुखसाना परवीन, टेक्निकल ऐडमिनिस्ट्रेटर के रूप में श्रीमती ईमा हुसैन तथा बतौर आईटी सपोर्टर सुश्री अर्पणा कुमारी के नाम शामिल हैं। इस वेबिनार की यूट्यूब पर भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी। प्रतिभागी हर वक्ता से महिला प्रताड़ना तथा काउन्सलिंग की आवश्यकता से संबंधित मुद्दों पर प्रश्न पूछ सकेंगे। वेबिनार प्रतिभागियों को कोरोना-संकट के दरम्यान बढ़ी हुई घरेलू हिंसा तथा घर व समाज में महिलाओं की स्थिति पर विचार-विमर्श करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

वेबिनार को लेकर हुई बैठक में अडवाइजरी कमिटी की सदस्य प्रो उषा राय तथा डाॅ अफ्शां सुरैया और कोर कमिटी के सदस्यों में डाॅ जया चौधरी, डॉ नगमा शादाब, डॉ पूजा राय, श्रीमती अमृता घोष, सुश्री प्रीति शेखर, डॉ दीपशिखा पाण्डे, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ पवन कुमार पाण्डेय, डाॅ प्यारे मांझी, डाॅ अनामिका कुमारी और डॉ बनिता कुमारी आदि भी उपस्थित थे।