उद्योग विहीन गया जिला के लोगो को केंद्रीय इस्पात मंत्री के गया आगमन पर काफी उम्मीद :- कांग्रेस

उद्योग विहीन गया जिला के लोगो को केंद्रीय इस्पात मंत्री के गया आगमन पर काफी उम्मीद :- कांग्रेस 
विश्वनाथ आनंद 
गया (मगध बिहार ):- अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, रामाश्रय सिंह, साधु शरण सिंह, सतीश सिंह, कमला सिंह, अमर सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि  उद्योग विहीन गया जिला में यू पी ए सरकार के कार्यकाल में 03 दिसंबर 2008 को वजीरगंज प्रखंड के ए रू ग्राम में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया गया था, परंतु राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र ( एन ओ सी ) देने में छह वर्षो का बिलंब एवम् विगत सात वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से जिलावासियों में भारी निराशा एवम् आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आगे कहा कि शिलान्यास, भूमि अधिग्रहण, किसानों को भूमि का मुआवजा मिलने, मिट्टी जांच होने, राज्य सरकार द्वारा एन ओ सी मिलने सहित सभी आवश्यक काईवाही पूरा होने के साथ, साथ राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलमार्ग, बिजली, पानी सभी सुविधा की उपलब्धता के बावजूद विगत तेरह साल से संघर्ष समिति, सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, स्थानीय लोगों के लगातार गया, पटना, दिल्ली तक संघर्ष जारी रखने, केंद्र सरकार को ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ l  नेताओं ने कहा कि शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय इस्पात मंत्री, बिहार के  रामविलास पासवान के कर कमलों द्वारा हुआ था, और तेरह वर्ष बाद फिर बिहार के ही आर सी पी सिंह के केंद्रीय इस्पात मंत्री बनने एवम् गया आगमन से गायवासियों को पूरी उम्मीद जगी है कि स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू कराने की घोषणा माननीय मंत्री द्वारा किया जायेगा।नेताओं ने कहा कि जिला के सभी जनप्रतिनिधि, सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, छात्र युवा संगठनों, किसान, मजदूर संगठनों, एवम् आमजन केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह के आग्रह किया है कि आप अपने दो दिवसीय गया दौरा के दौरान गया वासियों के तेरह वर्षो के सपना को साकार करने की जरूरत है।