दिनांक 6 एवं 07 सितम्बर 2021 को कोविड 19 टीकाकरण के अन्तर्गत दूसरा डोज़ (दूसरी खुराक) के लिए सघन अभियान

दिनांक 6 एवं 07 सितम्बर 2021 को कोविड 19 टीकाकरण के अन्तर्गत दूसरा डोज़ (दूसरी खुराक) के लिए सघन अभियान
               गया, 05 सिंतबर, 2021, 

रिपोर्टः डीके पंडित
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में *गया जिला में दिनांक 6 एवं 07 सितम्बर 2021 को कोविड 19 टीकाकरण के अन्तर्गत दूसरा डोज़ (दूसरी खुराक) के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा।*
               सिविल सर्जन, गया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अन्य ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में दूसरे डोज के लिए 6 एवं 7 सितम्बर को महाअभियान चलाया जाएगा। *इस महाअभियान में टीकाकरण के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 300 टीकाकरण स्थल बनाए गए हैं, जहां लोगो को दूसरा डोज दिया जाएगा।*
               वैसे व्यक्ति/लाभुक जो कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज ले चुके हैं और जिनका निर्धारित दूसरी डोज़ के लिए समय पूरा हो चुका है, वे 6 एवं 7 सितम्बर को दूसरा डोज ले सकते हैं। इस सघन अभियान में कोविशिल्ड तथा को-वैक्सिन दोनों टीके (वैक्सीन) का दूसरा डोज लगेगा। इस सघन अभियान से लोग अधिक से अधिक कोविड 19 संक्रमण का दूसरा डोज लेने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
               जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि *जिस प्रकार 31 अगस्त को टीकाकरण का महाअभियान में गया जिले को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ है, उसी प्रकार 6 एवं 7 सितम्बर को दूसरे डोज के सघन अभियान में रिकर्ड संख्या मे टीका लेकर उत्कृष्ट स्थान दिलावें।* जिला पदाधिकारी ने सभी टीका कर्मी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, यूनिसेफ/केयर इन्डिया/डब्लू०एच०ओ० के प्रतिनिधि सहित अन्य संगठनों से भी अपील किया है कि वे दूसरे डोज़ के सघन अभियान में भी पूरी लगन एवं परिश्रम से कार्य करते हुए गया जिले को उत्कृष्ट स्थान/उपलब्धि दिलाने में सहयोगी बने।