जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों किया बैठक।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों किया बैठक।
               गया, 06 सिंतबर, 2021,
रिपोर्टः
डिके पंडित
गयाबिहार 
 *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों यथा विधि व्यवस्था, निरोधात्मक कार्रवाई, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, बॉर्डर सीलिंग, सेक्टर पदाधिकारी द्वारा संबंधित मतदान केंद्र का निरीक्षण, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, शस्त्रों का सत्यापन, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाउंडडाउन पर प्रभावी कार्रवाई, मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता, असामाजिक तत्वों के जिलाबदर होने, प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।* 
               ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे शस्त्रों का सत्यापन तथा कार्टिलेज का भी सत्यापन करें। गैर-जमानती वारंट का निष्पादन थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सख्ती के साथ करें। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने अवैध शराब की छापेमारी में तेजी लाने का निदेश दिया तथा निरोधात्मक कार्रवाई पर सख्ती करने तथा सही व्यक्ति को परेशान न करने का निदेश दिया। सेक्टर पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे मतदान केंद्र का अच्छी तरह निरीक्षण कर लें ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके तथा मतदाताओं द्वारा सुगम मतदान कराया जा सकें। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अभी आपके पास समय है ताकि शांतिपूर्ण मतदान कार्य किया जा सके। उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने अपने क्षेत्र का सघन निरीक्षण अवश्य करले तथा चेक पॉइंट बना लें। अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी को निदेश दिया कि वे अपने अनुमण्डल क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए वाहनों की चेकिंग कराना सुनिश्चित करें। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि वे असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनपर सख्ती से कार्रवाई करे ताकि मतदान शांतिपूर्ण संम्पन हो सके। 
               वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी के साथ कोषांगों के कार्यो की समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि सभी कोषांग अपने अपने कार्य निर्धारित समय के अनुसार तथा पूरी गुणवत्ता के साथ करें। सभी प्रखंड मुख्यालय में 05-05 पिंक बूथ बनाने का निदेश दिया गया, जहां महिलाओं के लिए विशेष रूप से मतदान केंद्र तैयार किया जाएगा। बैठक में सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग पर विशेष फोकस किया गया है। 
               वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा निदेश दिया गया कि ज़िलाबादर के प्रस्ताव पर सख्ती से अमल हो। वारंट निर्गत कर असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करें। उन्होंने बाउंड डाउन की संख्या को बढ़ाने का निदेश दिया। इंटरस्टेट तथा इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाकर अभी से ही वाहन चेकिंग प्रारंभ करने का निदेश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे मतदान केंद्र पहुचने के रास्ते को मतदान तथा विधि व्यवस्था के मद्देनजर अच्छी तरह निरीक्षण करले। 
               बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्त्ता (लोग शिकायत), निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।