जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक मो. सलाउद्दीन नहीं

जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक मो. सलाउद्दीन नहीं रहे 

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )।.इलाके के जाने-माने व स्थानीय भट्टबिघा गांव के रहने वाले होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सलाउद्दीन का इंतकाल बीते सोमवार को 3:30 बजे कोलकाता में हो गया ।.वे  करीब एक माह से लीवर व किडनी के इंफेक्शन हो जाने से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज रांची के मेडिको में चल रहा था ।बाद में, चिकित्सकों के द्वारा रेफर किए जाने के पश्चात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां सोमवार को अंतिम सांस ली।  65 वर्षीय दिवंगत चिकित्सक मो. सलाउद्दीन का आज अंतिम संस्कार स्थानीय भट्टबिघा स्थित कब्रिस्तान में किया गया ।दिवंगत चिकित्सक अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्र व दो बेटियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।वे बिहार यूनिवर्सिटी से डीएचएमएस की डिग्री हासिल कर इलाके में मरीजों की सेवा प्रदान कर रहे थे तथा वे मिलनसार स्वभाव के थे ।इनके निधन पर इलाके के अनेक गणमान्य लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है और कहा है कि इनके निधन से इलाके की अपूरणीय क्षति हुई है।