राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर शिवपुरी ने गोद लिए गांव में एक दिवसीय शिविर एवं विश्व बैंक परियोजना मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सामुदायिक कार

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर शिवपुरी ने गोद लिए गांव में एक दिवसीय शिविर एवं विश्व बैंक परियोजना मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए 

 

 

 

 

 

जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ केके यादव के मार्गदर्शन में ग्राम बदरवास में स्वयंसेवकों ने एड्स जागरूकता एवं कोविड-19 संबंधित रैली का आयोजन किया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन करते हुए मास्क पहनकर लोगों को कोविड-19 के बचाव संबंधी बातें बताई तथा रैली में स्लोगन व नारे लगाकर एड्स जैसी भयावह बीमारी के प्रति जागरूक किया साथ ही ग्रामीण महिलाओं को घर-घर जाकर बच्चों के पोषण आहार पर विशेष बल देते हुए उन्हें इस संबंध में आवश्यक बातें बताई । तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बेटियों की शिक्षा संबंधी गांव वालों को प्रेरित किया । इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल बदरवास के शैक्षणिक स्टाफ एवं श्री रमाकांत मिश्रा, दीपक पाल एवं राहुल परिहार का विशेष योगदान रहा।