तकनीकी खराबी के कारण अभ्यर्थियों को नहीं मिल रहे आचरण प्रमाण पत्र

तकनीकी खराबी के कारण अभ्यर्थियों को नहीं मिल रहे आचरण प्रमाण पत्र

 झेलनी पड़ रही है परेशानी 

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया) ।आम नागरिकों को शीघ्र व बिना परेशानी के सुविधा मुहैया कराने के नियत से आचरण प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाने की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई.। लेकिन विभागीय शिथिलता एवं तकनीकी खराबी के कारण अभ्यर्थियों को मिलने वाली असुविधा टांय -टांय फिस्स साबित हो रही है और हजारों अभ्यर्थी जिला पुलिस कार्यालय समेत स्थानीय थाना का चक्कर काट रहे हैं। .बताया जा रहा है कि पुलिस महकमा में राज्य अथवा जिले के कंप्यूटर हैंग कर जाने के कारण अधिकांश थानों में आचरण प्रमाण पत्र के लिए लंबित पड़े आवेदन डिलीट हो गए हैं और अभ्यर्थी जिला व थाना कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं ।उन्हें निर्धारित समय पर आचरण प्रमाण पत्र नौकरी समेत अन्य कार्यों के लिए नहीं मिल पा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप वे सरकारी अथवा निजी सेवा में जाने से वंचित हो रहे हैं ।अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्व में ऑफलाइन आवेदन की सुविधा थी तो हमें समय पर आसानी से आचरण प्रमाण पत्र मिल जाता था ।लेकिन जब से ऑनलाइन की सुविधा शुरू हुई है तब से भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।ऑनलाइन आवेदन के निर्धारित तिथि के बाद  भी आचरण प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है ।अभ्यर्थियों की मांग है कि विभाग  में आयी तकनीकी खराबी को शीघ्र ठीक किया जाए तथा समय पर आचरण प्रमाण पत्र निर्गत करने के प्रयास किया जाए ताकि अभ्यर्थियों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जा सके।