ग्राम पंचायत फूलपुर में लाखों का भ्रष्टाचार जिम्मेदार अधिकारी मौन

*ग्राम पंचायत फूलपुर में लाखों का भ्रष्टाचार जिम्मेदार अधिकारी मौन* 

*लाला परिहार आमोलपठा*

  एक ऐसा ही मामला नरवर जनपद पंचायत की फूलपुर पंचायत में देखने को मिला! ग्राम पंचायत फूलपुर की सचिव रजनी साहू है लेकिन पंचायत के सभी कार्य  उनके पति सीताराम साहू करते हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि सीताराम साहू नरवर क्षेत्र में  क्योंस्क बैंक का संचालन करते हैं तथा अपने बैंक  से फर्जी भुगतान निकालते है , ग्रामीणों ने बताया कि सचिव रजनी साहू द्वारा पंचायत फूलपुर में कार्यालय के नाम पर लगभग 24,42,707 रुपए सचिव द्वारा राशि निकालकर हड़प ली गई है   ग्राम पंचायत फूलपुर में हुए लाखों रुपए के भ्रष्टाचार की शिकायत फूलपुर  निवासी भागीरथ बघेल ने शिकायती आवेदन नरवर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरवर  एलएन पिपल को देकर मांग की है ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से तथा बिना कोई निर्माण विकास कार्य किए लाखों रुपए सचिव रजनी साहू द्वारा कार्यालय के नाम पर रुपए निकालकर  सचिव श्रीमती रजनी साहू द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के संबंध में बिंदुवार भौतिक सत्यापन कराकर दोषी सचिव के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किए जाने,व राशि वसूल किए जाने की मांग सीएसी महोदय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल ,जिला कलेक्टर से की है तथा फूलपुर ग्राम के गरीब ग्रामीणों को भुगतान करवाए जाने की मांग प्रशासन से की है

 

*इनका कहना है*
सचिव ने मुझको धोका देकर 42 हितग्राहियों की शौचालय,राशि का गबन कर लिया है। जबकि शौचालय बनवाये भी नही हैं।
गजेंद्र रावत सरपंच पति फूलपुर


*इनका कहना है*
आपके द्वारा आज मुझे बताया गया है हम जांच टीम गठित करके जांच करवाते हैं।
H P वर्मा मुख्यकार्यपालन अधिकारी शिवपुरी

विधायक का क्या कहना है
आपने मुझे बताया है में जांच करवाता हु 
*प्रागीलाल जाटव क्षेत्रीयविधायक करैरा*