औरंगाबाद के बमेन्द्र ने मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान के तहत कोलकाता में लगाया रक्तदान शिविर:- बमेद्र

औरंगाबाद के बमेन्द्र ने मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान के तहत कोलकाता में लगाया रक्तदान शिविर:- बमेद्र
विश्वनाथ आनंद 
औरंगाबाद( मगध बिहार ):- रक्त सेवा के प्रति समर्पित बिहार,औरंगाबाद के रक्तसेवक एवं पथ प्रदर्शक संस्था के सचिव बमेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान अभियान के तहत शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कराया गया जिसमें 41 युवक-युवतीयों एवं महिला पुरुष शिक्षकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।रक्तदान शिविर का आयोजन कोलकाता के बालिका उच्च विद्यालय बारासात में किया गया।हालांकि कैंसर अस्पताल बारासात के ब्लड बैंक में किया जाना था,परन्तु किसी कारण वश स्थान परिवर्तित किया गया।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में प्रारम्भिक शिक्षक संघ बारासात सर्किल,ब्लड डोनर आर्गेनाईजेशन कोलकात की सराहनीय भूमिका रही।प्रारम्भिक शिक्षक संघ,ब्लड डोनर आर्गेनाईजेशन एवं पथ प्रदर्शक, औरंगाबाद, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन सम्पन्न किया गया। ऐसे तो पूरे देश मे रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं रक्तक्रान्ति लाने के  उद्देश्य से औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव बमेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान की शुरुआत की गई है।उक्त मिशन का शुभारंभ बिहार के औरंगाबाद में 4 जुलाई 2021 को  औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया था।
रक्तसेवा के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित कर चुके समाजसेवी बमेन्द्र कुमार सिंह मीडिया से मुखातिब होने के उपरांत कहा कि देश के घर घर मे एक रक्तदानी बनाने का मेरा प्रयास है ,ताकि देश मे रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाये।उन्होंने कहा देश मे हो रही रक्त की कमी को दूर करने के प्रयास में इस मिशन की शुरुआत की गई है।हमारा प्रयास होगा देश के अलग अलग शहरों में जाकर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित कर रक्तदान शिविर का आयोजन करना।पथ प्रदर्शक के इस अभियान में अन्य संस्थाओं का सहयोग भी मिल रहा है।मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान के तहत चौथा रक्तदान शिविर कोलकाता में आयोजित किया गया।इसके पूर्व इस अभियान के तहत बिहार के औरंगाबाद एवं झारखण्ड के देवघर और जमशेदपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।शिविर में पारमिता मंडल,शोमा विश्वास,तापोश मंडल,रोहित दास, शान्तनु मंडल सहित कुल 41 महिला-पुरुषों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। ऐसे सामाजिक कार्य करने में जुटे संस्था के सचिव को औरंगाबाद वासियों एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि बमेद्र जी ने मानवता का परिचय देने का जो कार्य कर रहे हैं वह काफी सराहनीय एवं औरंगाबाद वासियों के लिए गर्व की बात है l उन्होंने आगे कहा कि किसी व्यक्ति की जीवन दान एवं सुरक्षा प्रदान करना मानव धर्म है  l इसके लिए सभी मानव जाति को आगे आकर कदम से कदम मिलाकर रक्तदान करने की आवश्यकता है l ताकि विकट परिस्थिति में रक्त की जरूरत पड़ने पर सेवा प्रदान किया जा सके l