सामाजिक,राजनीतिक एवं बुद्धिजीवियों ने जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक महिला कार्यकर्ता विभा कुमारी को बधाई एवं दिया शुभकामनाएं

सामाजिक,राजनीतिक एवं बुद्धिजीवियों ने जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक महिला कार्यकर्ता विभा कुमारी को बधाई एवं दिया शुभकामनाएं 
विश्वनाथ आनंद
पटना ( बिहार):- बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार साकेतपुरी कॉलोनी में सामाजिक ,कर्मठ, बुद्धिजीवी महिला कार्यकर्ता कुमारी विभा के जन्मदिन पर सामाजिक, बुद्धिजीवी एवं राजनीतिक से जुड़े महिला पुरुष तथा युवाओं ने 51 वा जन्मदिन पर केक काटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है l जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित पत्रकार कुमारी सुधा आनंद, रेनू पाठक, लीला देवी, प्रमोद कुमार मिश्रा ,सुमन पाठक, उमेश कुमार मिश्रा, पत्रकार विश्वनाथ आनंद सहित लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए विभा कुमारी को दीर्घायु, यशस्वी एवं स्वस्थ रहने की कामना किया l ऐसे तो यह जन्मदिन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया l जिसमें कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जन्मदिन मनाया गया l ऐसे तो विभा कुमारी बचपन से ही सामाजिक कार्य करती रही है और समाज के बीच में अपनी कर्मठता का परिचय देते हुए नित्य प्रतिदिन गरीबों, असहायो, के बीच मदद कर अपना योगदान देना ज्यादा मुनासिब समझती है l मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए विभा कुमारी ने संवाददाता को बताया कि मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है l मुझे भी लोगों को सेवा करने में आनंदमय महसूस करती हूं l जन्मदिन पर पति प्रमोद कुमार मिश्रा ने केक काटकर विभा कुमारी को केक खिलाकर एक दूसरे को अभिवादन किया एवं जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं व बधाई देते हुए दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना ईश्वर से किया l जन्मदिन पर संगीत गायन कार्यक्रम भी की गई जिसका सभी ने आनंद उठाया l