बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन, परीक्षा कार्य के सफल आयोजन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन, परीक्षा कार्य के सफल आयोजन

गया, 24 दिसंबर, 2020,  
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
बिहार से
बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन, परीक्षा कार्य के सफल आयोजन तथा शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक के साथ बैठक की गई। 
   *बैठक में बताया गया कि यह परीक्षा 25 दिसंबर 2020 को निर्धारित है। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:15 अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 2:00 अपराह्न से 4:15 अपराह्न तक होगा। इस परीक्षा में कुल 7197 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें गया कॉलेज गया, मिर्जा गालिब कॉलेज गया, जगजीवन कॉलेज गया, डीएवी कैंट एरिया गया, प्लस टू जिला स्कूल गया, महावीर इंटर कॉलेज गया एवं अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया शामिल हैं*
  जिला पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
   उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग करने के बाद ही प्रवेश देंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल या परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि *परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को चप्पल पहन कर ही आना है। किसी भी परीक्षार्थी को जूता पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जूता पहने होने की स्थिति में परीक्षा कक्ष के बाहर जूता खोलकर प्रवेश दिया जाएगा।* उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर ससमय उपस्थित रहेंगे। महिला परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
   परीक्षा को सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 4 जोनल दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें श्री नागेंद्र पासवान जिला कल्याण पदाधिकारी, श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह उप निदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण गया, श्री विपिन बिहारी सिन्हा सहायक निदेशक शष्य गया, श्रीमती प्रिया भारती जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवकाश रक्षित पदाधिकारी गया हैं।
   परीक्षा के सफल संचालन एवं कदाचार रहित वातावरण में आयोजित करने हेतु विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं लगातार सघन गस्ती हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जिनमें श्री राम निरंजन चौधरी जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव अपर समाहर्ता विभागीय जांच गया  को प्रतिनियुक्त किया गया है।
    बैठक में बताया गया कि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का मोबाइल,ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा किसी भी प्रकार का आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जा रहा है।
   बैठक में बताया गया कि *बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि जूता, मोजा, खाद्य पेयजल, ठंडा /गर्म पदार्थ, गुटका,  खैनी, पान, बीड़ी, सिगरेट आदि नशीले पदार्थ, किसी भी तरह का आभूषण /ताबीज इत्यादि, व्यक्तिगत पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, ग्राफ पेपर, चार्ट या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण , वायरलेस डिवाइस , घड़ी , बैग इत्यादि को लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।*
   सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वह परीक्षा केंद्र पर अपने साथ प्रवेश पत्र के अतिरिक्त कोई फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लाएं। प्रथम पाली के अभ्यार्थी 7:30 बजे पूर्वाहन तक तथा द्वितीय पाली के अभ्यर्थी 12:00 बजे मध्याह्न तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र अनिवार्य रूप से पहुंचे। परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
     परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके प्रभार में श्रीमती दुर्गेश नंदिनी वरीय उप समाहर्ता रहेंगे।
*जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253 है।*
   बैठक में सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के समीप धारा 144 द०प्र०स० लागू रहेगा। परीक्षा केंद्र के समीप स्केनर एवं फोटो कॉपी की दुकानें पूर्ण रुप से बंद रखा जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक से लेकर कार्यालय परिचारी तक आई कार्ड पहन कर रहेंगे। सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समाजिक दूरी पर बैठाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के दौरान किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
   इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री इंद्र वीर कुमार सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।