अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की बिन्दुवार जानकारी अद्यतन रखें - कलेक्टर

अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की बिन्दुवार जानकारी अद्यतन रखें - कलेक्टर
--------------------------------------------------------
दतिया | प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा 13 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्व्यन एवं प्रगति के साथ-साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे।कलेक्टर  संजय कुमार ने बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट में संबंधित विभागों के निर्धारित बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनसे संबधित बिन्दुओं की जानकारी अद्यतन रखें। उन्होंने बैठक में कुछ विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अगले समीक्षा बैठक में संबंधित सभी अधिकारी आवश्यक रूप से अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा की। उन्होंने सेवढ़ा में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति की जानकारी लेते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर विद्युत वितरण कंपनी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने बैठक में प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा, विभिन्न कोविड कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा, वर्षा ऋतु के दौरान प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा, एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा, जिले में पीएसए, ऑक्सीजन प्लांटस के निर्माण की स्थिति, जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्रबंधन, जल जीवन मिशन के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा, स्व-सहायता समूहों को दिलाए गए क्रेडिट लिंकेज की स्थापना नगरीय क्षेत्रों के धारणाधिकार आवंटन के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन की स्थिति, राइस मिलिंग और खाद्यान के उठाव की स्थिति की समीक्षा कर प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने की स्थिति एवं रोजगार मेलों के आयोजन के साथ मनरेगा कार्यो की समीक्षा की।