मलेरिया निरोधक दल ने गांव-गांव जाकर मलेरिया डेंगू के लार्वा को किया

मलेरिया निरोधक दल ने गांव-गांव जाकर मलेरिया डेंगू के लार्वा को किया नष्ट
---------------------------------------------------------
मलेरिया निरोधक दल ने  ग्रामीणों को मलेरिया एवं डेंगू के प्रति किया जागरूक
-----------------------------------------------------
दतिया |  मलेरिया कार्यालय की मलेरिया निरोधक टीम द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर मलेरिया एवं डेंगू के लार्वा को नष्ट कर नालियों एवं सीलन भरे स्थानों में कीट नाशक दवा के रूप में टेमोफोस का छिड़काव किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हेमन्त गौतम ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले के निर्देशानुसार मलेरिया निरोधक टीम द्वारा मलेरिया निरीक्षक श्री विनोद कुमार बड़ा के नेतृत्व में ग्राम देभई, बड़ोखरी, सूरापारा और कुठौदा ग्रामों में मच्छरों की अधिकता की सूचना मिलने पर मच्छर के लार्वा को नष्ट करने हेतु तीन स्प्रिट टंकियों के माध्यम से नालियों एवं सीलन भरे स्थानों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया है। उन्होंने बताया कि मलेरिया निरोधक दल द्वारा ग्रामीणों को मलेरिया एवं डेंगू से बचाव हेतु सावधानियां वरतने की समझाईश दी गई। उन्होंने बताया कि दल के सदस्यों द्वारा लोगों के आवासों की छतों पर रखे खुले बड़े बर्तनों, टायरों, कंटेनरों के निरीक्षण के दौरान संग्रहित पाए गए लार्वा को नष्ट करने की कार्यवाही की गई।