पूर्व ब्लाक शहर अध्यक्षक के साथ हुई मारपीट मामले में कांग्रेसियों ने निष्पक्ष जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक

पूर्व ब्लाक शहर अध्यक्षक के साथ हुई मारपीट मामले में कांग्रेसियों ने निष्पक्ष जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक
---------------------------------------------------------------
दतिया। विगत दिनों पूर्व ब्लाक शहर अध्यक्ष सुरेश झाॅ  के मारपीट करने के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा सहित कांग्रेसियों ने निष्पक्ष जांच के लिए सौंपा उप पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन। जानकारी के मुताबिक पूर्व ब्लाक शहर अध्यक्ष  सुरेश झा की बीजेपी नेताओं द्वारा अमानवीय तरीके से मारपीट करना तथा कोतवाली दतिया में एफ आई आर दर्ज ना करने बाबत दिनांक दोनों 2/9/21 को सुबह 10 बजे लगभग दतिया से  सुरेश झाॅ पूर्व ब्लाक शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पार्टी अध्यक्ष अपने कार्य से जा रहे थे पूर्व से घात लगाए बैठे भाजपा नेताओं ने जान से मारने की नियत से  सुरेश झा पर हमला बोल दिया और उनकी लात , घूसो एवं कट्टे के बट से मारपीट की और पूरे कपड़े फाड़ दिए एवं उनकी मोटरसाइकिल तोड़ दी तथा बैग में रखें आवश्यक दस्तावेज छीन लिए घायल अवस्था में  सुरेश झाॅ कोतवाली पहुंचे और मारपीट करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने का अनुरोध किया तो पुलिस वालों ने कहा की आवेदन पत्र दे दो तब उन्होंने आवेदन पत्र दिया लेकिन f.i.r. नहीं काटी गई कोतवाली में ही मारपीट करने वालों ने पुलिस के समक्ष धमकाते जा रहे जो फुटेज में देखे जा सकते हैं पुलिस ने श्री झा को अस्पताल भेजा दीया वही इलाज चल रहा था शाम 6 बजे लगभग डॉक्टर ने छुट्टी कर दी थी तो सुरेश झा ने कहा कि सीने में असहनीय दर्द तथा सांस लेने में परेशानी हो रही है  यही नहीं रखना चाहते हो तो मुझे ग्वालियर या झांसी रेफर कर दो लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया रात को 10:00 बजे के लगभग 10, 12 पुलिस वाले आए और सुरेश झाॅ से बोले कि तेरी छुट्टी हो गई है पलंग खाली क्यों नहीं किया अभी खाली कर अन्यथा शासकीय कार्य में बाधा डालने के जुर्म में जेल भेज दूंगा सरेश झा के परिवार वालों ने वहां से उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया इनका एक्सरा कराया गया तो उनके सीने की तीन पसलियां टूटी हुई है उक्त प्रकरण में स्पष्ट है कि भाजपा के शासन में अपराधियों को खुला संरक्षण डॉक्टरों को दबाव देकर अस्पताल से छुट्टी कराना एवं पुलिस द्वारा दबाव देकर अस्पताल का पलंग खाली कराना कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही और उनकी एफ आई आर दर्ज नहीं की जा रही है अता जिला कांग्रेस कमेटी दतिया उक्त घटना की निंदा करती है और मांग करती है कि मारपीट करने वालों के विरोध एफ आई आर दर्ज की जावे तथा अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी किया जाए छुट्टी करने वालों डॉक्टर के विरुद्ध भी कार्रवाई की जावे तथा अस्पताल का पलंग खाली कराने पहुंची पुलिस की भी जांच कराई जाए तथा की गई कार्रवाई से 3 दिवस के अंदर पार्टी को अवगत कराया जाए यदि 3 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो पार्टी जिले के जन्म आंदोलन करने के लिए विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।