पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारियों/सूक्ष्म प्रेक्षकों/मतदान कर्मियों

पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारियों/सूक्ष्म प्रेक्षकों/मतदान कर्मियों
              गया, 07 सिंतबर, 2021
रिपोर्टः डीके पंडित
गया बिहार
, पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारियों/सूक्ष्म प्रेक्षकों/मतदान कर्मियों तथा पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान कार्य से मुक्त का अनुरोध किया गया है।
               *मतदान कार्य से मुक्त होने हेतु मेडिकल बोर्ड की जांच आवश्यक है, जिसके लिए दिनांक 10 एवं 11 सितंबर, 2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे से +2 जिला स्कूल स्थित सभाकक्ष में मेडिकल बोर्ड गठित* किया जाएगा। इस मेडिकल बोर्ड में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी अपना मेडिकल जांच करवा सकते हैं। नियमानुसार सभी आवश्यक कागजात एवं वस्तुस्थिति की जांच में सत्य पाए जाने पर ही संबंधित को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।