भारतीय किसान संघ जिला इकाई गया ने किसानों की समस्या के मांगों को अवगत कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला पदाधिकारी गया के समक्ष सौंपा विश्वनाथ आनंद

भारतीय किसान संघ जिला इकाई गया ने किसानों की समस्या के मांगों को अवगत कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला पदाधिकारी गया के समक्ष सौंपा
विश्वनाथ आनंद
 टेकारी( गया) :- भारतीय किसान संघ जिला इकाई गया ने  प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन गया जिलाधिकारी  के माध्यम से अवगत कराने हेतु आग्रह किया है । इस संबंध में भारतीय किसान संघ के  प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामरसिक मिश्र ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि किसानों की  उपज को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए। किसानों के अशांति का मुख्य कारण यही है । जब नियुतम मूल्य स्वीकार किया गया और मंडी में उससे भाव कम रहे ,बाजार भाव और समर्थन मूल्य में सैकड़ों रुपये का अंतर पाये जाते हैं l श्री मिश्र ने आगे कहा कि इस सम्बंध में  भारत सरकार को कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है ,ताकि समर्थन मूल्य से कम पर कोई भी खरीदारी नहीँ कर सके । इसके लिए राज्य एवं केंद्र की सरकार को उपज को समर्थन मूल्य पर पूर्ण रूप से खरीद करने की गारण्टी लेनी चाहिए । जिलाध्यक्ष बालेश्वर शर्मा ,जिलाउपाध्यक्ष गुरुदयाल प्रसाद ,प्रांतीय मंत्री मधुसूदन प्रसाद, जिला मंत्री जितेन्द्र मिश्र ,सह मंत्री बिरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, गोविंद  पाठक ,रामानुज सिंह आदि लोगों ने भी किसानों की समस्या एवं मांगों पर समर्थन जाहिर किया है।