●कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एवं इससे बचाव व सुरक्षा हेतु इस वर्ष गया जिला में पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं होगा।*

●कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एवं इससे बचाव व सुरक्षा हेतु इस वर्ष गया जिला में पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं होगा।*
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
 *कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एवं इससे बचाव व सुरक्षा हेतु इस वर्ष गया जिला में पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं होगा।*
               ● जिला प्रशासन, गया द्वारा निम्न निदेश दिए गए है - 
        ■ *राज्य के अंदर तथा बिहार राज्य के बाहर एवं अन्य देशों के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाता है कि इस कोरोना संक्रमण के कारण पितृतर्पण हेतु यथासंभव गया जिला में न आवे।* 
        ■ *लोगों को बड़े ग्रुप/समूह में आने पर प्रतिबंध रहेगा।*
        ■ *बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य होगा तथा जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें कोरोना का टीका दिया जाएगा।
         ■ *पितृपक्ष हेतु कोई राजकीय कार्यक्रम नहीं होगा तथा पंडा/पुजारी, इसे सुनिश्चित कराएंगे।*
         ■ *गृह विभाग द्वारा जारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश के आलोक में सीमित संख्या में लोग पिंडदान कर सकेंगे।*
         ■ *इस वर्ष न ही पिंडदानियो के लिए आवासन की व्यवस्था की जा रही है, न ही आगंतुकों के लिए कोई अन्य विशेष व्यवस्था की जा सकेगी।*
                  यद्यपि, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।