टेकारी नगर पंचायत अध्यक्षा के कक्ष में स्टैंडिंग कमिटी का बैठक वार्ड पार्षदों के साथ संपन्न

टेकारी नगर पंचायत अध्यक्षा के कक्ष में स्टैंडिंग कमिटी का बैठक वार्ड पार्षदों के साथ संपन्न l
* नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए कई  प्रस्ताव पर हुआ चर्चा l
* साफ सफाई को सुदृढ़ करने के लिए त्रिसदस्यीय कमेटी कमेटी का किया गया गठन l जिसमें वार्ड पार्षद भुवन मोहिनी ,श्रीमती सिंधु जैन, एवं अध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार को किया गया शामिल l
 विश्वनाथ आनंद( मगध ब्यूरो )
 गया( मगध)-  गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय  के अध्यक्षा कक्ष में स्टैंडिंग कमिटी के विभिन्न विकास से संबंधित प्रस्तावों पर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शीला देवी के अध्यक्षता में बैठक किया गया l जिसमें विकास कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा सभी वार्ड पार्षदों  के बीच संपन्न हुआ l बताते चलें कि बैठक में स्टैंडिंग कमिटी द्वारा प्रस्तावों को संपुष्टि किया गया l और शहर के प्रमुख विकास के रफ्तार को तेज करने के लिए चर्चा की गई l जिसमें निम्नांकित विकास कार्यों की प्रस्तावों पर संपुष्टि  का मुहर लगाते हुए कहा गया कि शहर के प्रमुख मार्गों में एवं चौक चौराहों पर सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाना, ति ताईगंज से चिरैली मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण, बड़ा पुल का निर्माण करने, मगध सेंट्रल स्कूल से आहार तक सड़क निर्माण करने, शहर में 10 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने, वार्ड नंबर 6, 10 एवं 13 स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार करने, बालिका उच्च विद्यालय के समीप स्थित भूमि पर मार्केट कंपलेक्स एवं कर्पूरी भवन का निर्माण करने, नगर के प्रमुख मार्गो का कालीकरण करने , बुढ़वा महादेव स्थान रोड से निबंधन कार्यालय और पोस्ट ऑफिस के समीप अस्थाई तौर पर पार्किंग जोन का निर्माण करना, नए बस स्टैंड के समीप अप्रोच रोड का निर्माण करने ,बहेलिया बिगहा के समीप बस स्टैंड का निर्माण करने, नगर पंचायत के अधिनस्थ  तीन तालाबों का बंदोबस्ती करने, विवाह भवन व प्रशासनिक भवन की बंदोबस्ती पर रोक लगाने ,नगर पंचायत प्रशासन द्वारा स्वयं रंग रोहन कराकर देखभाल करने एवं बैठक में शहर की साफ सफाई  व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए त्रिसदस्यीय कमेटी का गठन किया गया l जिसमें वार्ड पार्षद भुवन मोहिनी, श्रीमती सिंधु जैन तथा अध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार को शामिल  करते हुए संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया l वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत अध्यक्षा ने प्रस्तावों पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया है l ऐसे तो नगर पंचायत आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा ,वार्ड पार्षद फिरोज आलम ,उपेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, घनश्याम कुमार, श्रीमती सिंधु जैन ,गीता देवी, भुवन मोहिनी, संध्या गुप्ता ,पिंकी कुमारी, अमित कुमार  प्रधान सहायक कमलेश कुमार शुक्ला मुख्य रूप से शामिल थे l