डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 17 सिंतबर को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 17 सिंतबर को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा
               गया, 15 सिंतबर, 2021, 
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
*जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 17 सिंतबर को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में 03 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अबतक 15 लाख लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है एवं 14 लाख लोगों को और टीका दिया जाना है। दिनांक 17 सिंतबर, 2021 को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से सभी प्रखण्डों को 12,500 टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में 42 टीम कार्यरत रहेंगे, 125 वेरिफायर प्रत्येक प्रखंड में रहेंगे। साथ ही प्रत्येक प्रखंड को 03-03 वाहन रखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया है कि वे माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमो से इस टीकाकरण महाअभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करावें तथा शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। 16 सिंतबर को भी टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।*
               वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि 31 अगस्त, 2021 के तर्ज पर इस टीकाकरण महाअभियान को चलाया जाए तथा उससे भी अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। 
               इसी परिप्रेक्ष्य में *17 सितंबर को 3 लाख टीकाकरण लक्ष्य के साथ एक बड़ा महाअभियान चलाया जाना है ताकि छूटे हुए लोगों को कोरोना का टीका दिया जा सके।* उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने निर्देश दिया की इस टीकाकरण महाअभियान में लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सोशल मोबिलाइजेशन पर विशेष ध्यान देना अनिवार्य होगा। 
               उन्होंने बताया कि *इस टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में 703 टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है। द्वितीय डोज़ लेने वालों के लिए विशेष व्यवस्था होगी, जिसमें लोग आसानी से अपना टीका ले सकेंगे।* इस टीकाकरण महाअभियान में शिक्षक, जीविका दीदी, सेविका/सहायिका सहित प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय कर्मियो की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के दिन जिले के वरीय पदाधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। इस टीकाकरण महाअभियान के लिए टीका पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेगा। टीके की कहीं पर बर्बादी न हो, इसका ध्यान रखना आवश्यक है। *जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि इस महाअभियान का भरपूर लाभ उठावें।* उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित डाटा ऑपरेटर, वाहन चालक, टोला सेवक, विकास मित्र सहित प्रखंड/ पंचायत कर्मियों को विशेष सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। कोरोना के तीसरे लहर से बचाव हेतु टीकाकरण अतिआवश्यक है। 3 अक्टूबर को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर टीका कर्मी, सभी टीकाकरण टीम को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी टीकाकरण सत्र स्थल पर वैक्सीन की कमी हो जाती है, तो प्रखंड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी, जो क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे, उनसे टीका प्राप्त किया जा सकता है।  साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि *जो व्यक्ति टीकाकरण सत्र स्थल पर टीका लेने आये हैं, वे टीका लेकर ही जाए।* जिला पदाधिकारी ने बताया कि *जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष संचालित किया गया है।*
               जिला पदाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि कल दिनांक 16 सितंबर को क्षेत्र भ्रमण करते समय टीकाकरण महाअभियान की तैयारी का भी जायजा लेना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन, डीपीएम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि टीकाकरण महाअभियान में कोविन पोर्टल पर ससमय टीकाकरण से संबंधित एंट्री करावें। 
               जिला पदाधिकारी ने बताया कि पिछले टीकाकरण महाअभियान जो दिनांक 31 अगस्त को आयोजित हुआ था, उस महाअभियान में गया जिला पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर था, परंतु हम सभी को इस बार पूरी तरह से लग जाने की जरूरत है ताकि गया जिला प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें। इसके लिए उन्होंने पूरे जिलेवासियों सहित स्वास्थ्य विभाग, जीविका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षक, डाटा ऑपरेटर, वाहन चालक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सेविका, सहायिका सहित प्रखंड/पंचायत स्तर के कर्मियों का अपना बहुमूल्य योगदान देने का अनुरोध किया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि महाअभियान में कोविन पोर्टल पर शत प्रतिशत एंट्री करने के बाद ही डाटा ऑपरेटर अपना स्थान छोड़ेंगे। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 40 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए जाएं एवं बड़े प्रखंडों में लगभग 50 टीकाकरण सत्र स्थल बने ताकि लोगों को अधिक दूर न जाना पड़े। इस महाअभियान को सफल बनाने हेतु अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा पूरे समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। 
               वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित डब्लूएचओ, केयर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।