टेकारी के अवर निबंधक कार्यालय में गंदगी का अंबार एवं झाड़ी लगा रहने से त्रस्त हैं टेकारी वासी- मोहम्मद जफर वारी अंसारी उर्फ छोटू मियां

टेकारी के अवर निबंधक कार्यालय में गंदगी का अंबार एवं झाड़ी लगा रहने से त्रस्त हैं टेकारी वासी-  मोहम्मद जफर वारी अंसारी उर्फ छोटू मियां
* नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई  के लिए ध्यान आकृष्ट कराते हुए दिया लिखित शिकायत l एवं शीघ्र साफ सफाई कराने का किया मांग l
 विश्वनाथ आनंद
 टिकारी (गया )-  गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत अवर निबंधक कार्यालय मे गंदगी का अंबार लगने एवं कटीले झाड़ी लगा रहने से  कार्यालय में कार्य कराने हेतु आने जाने वाले कर्मियों एवं टेकारी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l इस संबंध में टिकारी के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि टेकारी के अवर निबंधन कार्यालय में गंदगी का अंबार लगने एवं झाड़ी लगा रहने से टेकारी वासियों एवं कार्यालय में कार्य कराने वाले लोगों की परेशानी हो रही है l जिसको लेकर टेकारी के नगर पंचायत  कार्यपालक पदाधिकारी को एक शिकायत आवेदन देते हुए अवर निबंधक कार्यालय में लगी गंदगी का अंबार एवं झाड़ी को साफ सफाई करने की मांग किया है l मोहम्मद जफर बारी अंसारी  उर्फ छोटू मियां ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा है कि गंदगी का अंबार एवं झाड़ी लगने से सांप, बिच्छू जैसे विषैले जीव जंतुओं से हमेशा डर एवं भयभीत लोग रहते हैं l उन्होंने आगे कहा कि गंदगी के अंबार लगने से सड़ांध बदबू फैलता है जिसके कारण कार्यालय में  जाना जान को जोखिम में डालने के बराबर है l मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत से अभिलंब अवर निबंधक कार्यालय में लगी झाड़ियां एवं गंदगी के अंबार को साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण  कराने की मांग किया है l अब देखना है कि मोहम्मद जफर बारी अंसारी के शिकायत आवेदन पर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला समय बताएगा l लेकिन जिस प्रकार से टेकारी के अवर निबंधक कार्यालय  के इर्द-गिर्द  गंदगी का अंबार एवं झाड़ी लगा रखना कई सवाल को खड़ा करता है l जबकि अवर निबंधक कार्यालय से राजस्व की प्राप्ति अत्यधिक होता है इसके बावजूद भी कार्यालय के इर्द-गिर्द सफाई एवं झाड़ी लगा रहना कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता l जबकि कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंस एवं साफ सफाई भी अत्यधिक जरूरी है l