सेवानिवृत्त, शिक्षक का अंतिम कार्य संपन्न*

*सेवानिवृत्त, शिक्षक का अंतिम कार्य संपन्न*.                    *अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: ( बिहार   ) *मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली नेहुटा गांव निवासी  पूर्व, वार मिडिल स्कूल के सेवानिवृत्त, शिक्षक, कन्हैयादत पाठक का मंगलवार दिनांक - 14 सितंबर 2021 को अपने पैतृक आवास पर उनके परिजनों ने अंतिम कार्य संपन्न कर* दिया!  *ध्यातव्य हो कि वार मिडिल स्कूल के सेवानिवृत्त, शिक्षक, स्वर्गीय, कन्हैयादप पाठक काफी दिनों तक अपने विद्यालय के सटे ईशापुर गांव में ही अपने कार्यकाल तक रहा करते* थे! *इसलिए ईशापुर गांव के लोगों से उनका शुरू से ही संबंध अच्छा* रहा! *इसके  अलावे प्रारंभ से ही मिलनसार होने की वजह से वार मध्य विद्यालय के, सेवानिवृत्त शिक्षक का इलाके वासियों के साथ -  साथ परिजनों से भी अच्छे संबंध* रहे! *यही वजह है कि सेवानिवृत्त, शिक्षक का जब शुक्रवार दिनांक  - 03 सितंबर 2021 को इलाज के क्रम में ही गया में देहांत हो गया* था, *तो अंतरराष्ट्रीय -  स्तर पर ख्याति प्राप्त भगवान विष्णु की मोक्ष धाम नगरी में भी जब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा* था! *तब वहां भी लोगों ने  इनके निधन की खबर सुनते ही काफी संख्या में पहुंच गए* थे! *इसके अलावे हिन्दु परंपरानुसार जब सेवानिवृत्त शिक्षक, स्वर्गीय, कन्हैयादत पाठक का 12 दिनों पश्चात उनके परिजनों द्वारा अपने पैतृक आवास, नेहुटा में अंतिम श्राद्धकर्म किया जा रहा* था! *तब मंगलवार दिनांक  -  14 सितंबर 2021 को मौसम विपरीत होने के बावजूद भी उनके चाहने वाले करीबी, परिजन भी काफी संख्या में शामिल हो ही* गए! *जिसमें उनके चारों पुत्रों में शामिल संजय कुमार पाठक, शशि कुमार पाठक, रवि कुमार पाठक, वीरेंद्र कुमार पाठक ने भी उनके श्राद्ध कर्म में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत* किया! *इसके बाद श्राद्ध कर्म का अंतिम वक्त यानी कि बरखी का कार्यक्रम भी बुधवार दिनांक  - 15 सितंबर 2021 को संपन्न कर दिया* गया! *क्योंकि हिंदू परंपरा अनुसार जब तक बरखी का कार्यक्रम समाप्त नहीं होता* है! *तब तक हिंदू मान्यता अनुसार कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता* है!