बजरकर मे देर शाम गोलियो की तडतडाहट से दहला गांव ,महिला समेत तीन घायल

बजरकर मे देर शाम गोलियो की तडतडाहट से दहला गांव ,महिला समेत तीन घायल

-  घायल सभी मगध मेडिकल कॉलेज सहः अस्पताल गया रेफर
 
रिपोर्ट:विनोद विरोधी

बाराचटटी ( गया ).जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बजरकर गांव मे गुरूवार की देर शाम आचानक दो पक्षों के बीच गोलियों की तडतडाहट से पूरा गांव भयभीत हो गया। इस घटना मे महिला समेत तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है। शाहबाज अख्तर 35 वर्ष,अख्तरी खातुन 55 वर्ष एवं राशीद जफर 22 वर्ष गोली लगने से घायल हुए है। सभी का प्राथमिकी उपचार बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी सबबीबुल हक ने बताया कि अख्तरी खातुन के जांघ मे गोली है जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है वहीं शहवाज व रााशिद जफर भी गोली लगने  से घायल है। इन सभी को बेेेेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है। घटना की सूचना होते ही बजरकर गांव पुलिस छावनी मे तब्दील हो गई है मौके पर धनगांई थानाध्यक्ष अंगद पासवान एव बाराचट्टी पुलिस निरीक्षक रामलखन पंडित गांव मे कैंप किए हुए है। पुलिस निरीक्षक रामलखन पंडित ने बताया कि बच्चें आपस मे
किक्रेट मैच खेल रहे थें इसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात बडों तक चला गया और गोलीबारी की घटना हुई। वही गांव मे लगे ट्रक व चार पहिया वाहनो के शीशा तोड़ा गया है. वही पथराव किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया की अभी तक दोनो पक्ष के तरफ से कोई आवेदन नही मिली है ना ही कोई गिरफ़्तारी है।