अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्यों ने औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार को बिहार प्रदेशअध्यक्ष बनाने को लेकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से किया मांग

अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्यों ने औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार को बिहार प्रदेशअध्यक्ष बनाने को लेकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से किया मांग
विश्वनाथ आनंद 
औरंगाबाद( मगध बिहार) :- अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्यों ने बिहार विभूति डा. अनुग्रह नारायण सिंह के पोते बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह व वैशाली के पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा के पुत्र केरल के पूर्व राज्यपाल वऔरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार
सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनाने को लेकर श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांग किया है l इस संबंध में
 कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा
कि निखिल कुमार ने राजनीतिक विरासत के साथ अपने दम पर भी पहचान कायम किया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ जाति मापदंड नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जरूरी है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले व्यक्ति में संगठन और नेतृत्व की क्षमता हो व बिहार के जातीय एवं क्षेत्रीय संतुलन बनाने मे अहम भूमिका निभाता हो। उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सिर्फ जाति के आधार
पर नहीं, बल्कि पार्टी के हित को ध्यान में रखकर निर्णय करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि
पार्टी निखिल कुमार को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व निभाने के लिए देता है तो श्री सिंह के नेतृत्व में पार्टी सशक्त होगी और जनाधार मजबूत होगा । उन्होंने आगे कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहिए, जो सबको साथ लेकर चल सके। इसके लिए पहले नेताओं के
साथ विचार-विमर्श होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि निखिल कुमार कई बड़े पदों पर काम कर कर चुके हैं। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के अलावा वह औरंगाबाद से लोकसभा के सदस्य रहे हैं। कई राज्यों में गवर्नर के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि सन 1995-97 तक पुलिस आयुक्त, दिल्ली (DGP रैंक), 1997 में भारत तिब्बत
सीमा पुलिस महानिदेशक, , 1997-99 में विशेष गृह (आंतरिक सुरक्षा) सचिव,
1999-01 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक, 2001-03 तक राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य, 2004-09 में 14 वीं लोकसभा के लिए चुने
गए, 2009-13 में नगालैंड के राज्यपाल, 2013-14 में केरल राज्य के राज्यपाल रहे हैं। ऐसे तो रंजन कुमार, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार,छोटू सिंह, पंकज कुमार, विजय कुमार, मो. जुल्फेकार, सहाबुद्दीन उर्फ
नन्हे, मो. हसीब, मो. क्युम, मो. खुर्शीद हाजी, मो. नेहाल, मो. इम्रोज,मो. नाजिस, मो. नेजामुदीन, मो. डब्लू, मो. लाडला सहित दर्जनो कांग्रेसियों ने भी निखिलकुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग किया है।