गोलीबारी की घटना में दर्ज की गई है तीन प्राथमिकी ,17 गिरफ्तार बाराचट्टी पुलिस ने 13 बाइकें भी की है जप्त

गोलीबारी की घटना में दर्ज की गई है तीन प्राथमिकी ,17 गिरफ्तार

 बाराचट्टी पुलिस ने 13 बाइकें भी की है जप्त

दो माफिया गिरोहों के आपसी वर्चस्व का परिणाम है यह घटना

 किसी बड़े हादसे से नहीं किया जा रहा इनकार

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )।गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरकर गांव में स्थानीय युवकों द्वारा क्रिकेट खेले जाने को लेकर उत्पन्न विवाद के पश्चात हुई मारपीट, पथराव और गोलीबारी मामले में बाराचट्टी थाना में दोनों पक्षों से तीन मामले दर्ज किए गए हैं ।वहीं इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। तथा 13 बाइकें भी जप्त की गई है. घटना के पश्चात से यहां सुरक्षा कर्मियों की एक टुकड़ी भी कैंप कर रही है ताकि पुनः कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।हालांकि घटना दो गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर होने की बात बताई जा रही है।इनमें एक और पशु तस्कर के रूप में विख्यात मुन्ना खान एवं उसके रिश्तेदार की है ,तो दूसरी तरफ अल्पसंख्यक समुदाय के ही कसाई बिरादरी से संबंध रखने वाले अली अकबर कुरेशी उर्फ बबलू कुरैशी से जुड़ा है ।बताया जा रहा है कि इन दोनों की लड़ाई में गांव के सामान्य वर्ग के लोग पीस रहे हैं। बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि बीते गुरुवार को दो पक्षों में हुई गोलीबारी मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है ।इनमें कांड संख्या 561/2021 के अंतर्गत 13 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।इसके अलावे 50 से 60 अज्ञात लोगों द्वारा पिस्टल व धारदार हथियार से हमला कर गाड़ी को शीशा तोड़ देने व घर पर हमला कर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। वहीं कांड संख्या 562 /2021 में मुन्ना खान के भाई चांद खान द्वारा 30 लोगों के खिलाफ हमला करने व गोली चलाने का शिकायत दर्ज की गई है ।इसके अलावे कांड संख्या 563 /2021 में मो अजीम जफर द्वारा 33 नामजद समेत 25 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोपियों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने व जान मारने की धमकी दी गई है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सिलसिले में गुरुवार को आधी रात में पुलिस की मौजूदगी में  लोगों को घरों में चिन्हित कर हमला करने आए लोगों से 13बाइकें जप्त की गई है तथा दोनों पक्षों से 17 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है ।इधर स्थानीय लोगों की शिकायत है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन पशु तस्कर मुन्ना खान के इशारे पर एक साजिश के तहत सीधे साधे गांव वालों को झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान कर रही है और सच्चाई पर पर्दा डालने का काम कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यदि यही रवैया रहा तो निकट भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में हुई गोलीबारी में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे। जिनका  उपचार एएनएमसीएच गया में चल रहा है l