जरूरतमंदों के बीच बांटा गया सूखा राशन

जरूरतमंदों के बीच बांटा गया सूखा राशन 

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी (गया)।ऑक्सफैम इंडिया के सहयोग से स्वयंसेवी संगठन मजदूर विकास किसान विकास संस्थान गोसाई पेसरा के तत्वाधान में कोविड-19 से प्रभावित विकलांग, असहाय व यक्ष्मा रोग से पीड़ित जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। संस्थान के सचिव रामदेव प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के चांदो,तिलैया कला, मननबिघा, करमा, एवं गोसाईं पेसरा के गरीब वर्गों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया है। इसमें 25 किलो चावल, 3 किलो दाल, एक लीटर सरसों का तेल ,250 ग्राम हल्दी पाउडर ,200 ग्राम मिर्चा, एक -एक किलो चीनी, नमक, सोयाबीन के अलावे 8-8पीस लाइफवाय  व रिन साबुन समेत निप्पल व मास्क आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विश्व महामारी का रूप ले चुके कोरोनाकाल में अन्य राज्यों में मजदूरी करने गए परिवार जो काम छोड़ कर घर वापस आ गए हैं वैसे परिवारों को चिन्हित कर सुखा राशन का कीट दिया गया है।