सीहोर पंचायत में हुआ भृष्टाचार, ग्रामीण दल-दल में से निकलने को मजबूर

*सीहोर पंचायत में हुआ भृष्टाचार, ग्रामीण दल-दल में से निकलने को मजबूर।*


*लाला परिहार आमोलपठा

, नरवर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीहोर के पुलहा ग्राम में सरपंच सचिव की दबंगाई के कारण ग्रामीण परेशान। ग्रामीणों को नही मिलता शासन की योजनाओं का लाभ। पैसे बालो के लिए होती हैं ये योजनाए। विना रिश्वत के नही करते सरपंच, सचिव ग्रामीणों का कार्य। जानकारी के अनुसार सरपंच ऊषा गुर्जर व सचिव वीरसिंह गुर्जर दोनों ने अपनी दबंगाई के कारण पुलहा ग्राम में ग्रामीणों को रोने के लिए मजबूर कर दिया है। पुलहा ग्राम में गरीबो के यहां न शौचालय, आवास,शासन की योजनाओ का लाभ,कोई सूचना तक नही दी जाती है। ग्रामीणों के आरोप हैं कि सरपंच उषा गुर्जर व सचिव वीरसिंह गुर्जर विना रिश्वत का कोई भी गरीब व्यक्ति का काम नही करता है जबकि शौचालय बनवाने के नाम पर भी रिश्वत मांगते हैं। ग्राम पुलहा में ग्रामीणों को कीचड़,गड्डो व मलबा में होकर निकलना पड़ता है। तथा वर्षात के समय नाले को भी पार करना मौत को गले लगाना होता है।
कमलेश बघेल,अशोक रावत,हरि सिंह रावत, देवेंद्र रावत,सोनू बघेल, बारेलाल बाथम, संजय बाथम,संतु राम बाथम, मनोज बघेल,सुरेश बघेल,हरकिशन रावत, गीता बघेल,भावना बघेल, चंद्रभान बघेल, कमला बघेल, चंदा बघेल, राम बाई बघेल,छोटू बघेल समस्त ग्रामीणों ने अपनी अंदर की बात रखी।