जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 28, देव दक्षिणी के भावी उम्मीदवार गायत्री देवी ने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से ग्रामीणों से सहयोग करने की किया अपील

जिला परिषद क्षेत्र संख्या-  28, देव दक्षिणी के भावी उम्मीदवार गायत्री देवी ने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से ग्रामीणों से सहयोग करने की किया अपील  
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (मगध बिहार):- औरंगाबाद बिहार के जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 28 (अठाईस) देव, दक्षिणी के भावी उम्मीदवार गायत्री देवी ने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से क्षेत्रों के लोगों से सहयोग करने की अपील किया है l श्री मति गायत्री देवी ने भेंटवार्ता के दौरान संवाददाता को बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 28 देव दक्षिणी के केताकी पूर्वी, फुलवरिया, सरगांव ,खैरा , बनूवा पंचायत बांध गोरया , बालूगंज ,सुही ,रामपुर, बरंग, एवं नियामतपुर सहित दर्जनों गांव का जनसंपर्क अभियान के माध्यम से क्षेत्रों की जनता से सहयोग करने की अपील किया हूं l क्षेत्र की जनता ने भी मुझे काफी सहयोग एवं सहायता करने की भरोसा दिया है l श्रीमती गायत्री देवी ने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 28 देव दक्षिणी के क्षेत्रों की जनता मुझे एक बार सेवा करने का अवसर प्रदान करती है l तो क्षेत्रों का चौमुखी विकास करना एवं बुनियादी सुविधाओं से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी l उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्रों का विकास होनी चाहिए, विकास नहीं हो सका है l उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रों में युवाओं, महिलाएं, पुरुषों एवं वृद्ध लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है l उन्होंने आगे कहा कि पूर्व के चुनाव में भी क्षेत्रों की जनता ने मुझे अपार समर्थन दिया था l ऐसे तो क्षेत्रों का हमेशा दौरा भी करते रही हूं l क्षेत्रों की जनता  के बीच में सुख-दुख की स्थिति में भी एक दूसरे के साथ सहयोग एवं परिवार के सदस्यों के तरह प्रेम ,स्नेह मिलते रहा है l उन्होंने आगे कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना ही सच्ची मानव धर्म है l मृदुल स्वभाव एवं अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने वाली श्रीमती गायत्री देवी क्षेत्रों की जनता से अपील करती है कि निर्धारित समय से पहुंचकर अपने तिथि को मताधिकार का प्रयोग बूथ पर जाकर अवश्य करें l उन्होंने क्षेत्रों की जनता के बीच एक संदेश देते हुए आगे कहा है कि जात नहीं जमात चाहिए, हर वर्ग का साथ चाहिए l सबका साथ ,सबका विकास का नारा के साथ क्षेत्रों में भ्रमण करते दिखे l भ्रमण के पूर्व श्रीमती गायत्री देवी ने बांध गोरेया जाकर गोरेया बाबा के बीच  माथा टेका , और आशीर्वाद लिया l जबकि यह क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के नाम से जाना जाता है l जहां दिन के उजाले में जाने से लोग डरे एवं सहमे रहता है l परंतु जिस प्रकार से श्रीमती गायत्री देवी ने अपनी कर्मठता का परिचय देते हुए मुकाम तक पहुंचने में जो साहस का परिचय देते दिख रही है जो काबिले तारीफ है l जबकि क्षेत्रों में सड़क की जर्जरता, एवं बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव होना सरकार की विकास के दावे को पोल खोलने के लिए काफी है l श्रीमती गायत्री देवी ने गोल्डा निवासी योगेश यादव के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना की l एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य ,शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया l